- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- Municipal Corporation XI And Media XI Played Match In Adampur Khanty, Corporation Won By 1 Run, Collector Avinash Lavania Commented
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
स्वच्छता का संदेश देने नगर निगम इलेवन और मीडिया इलेवन ने आदमपुर खंती में खेला क्रिकेट मैच
आदमपुर खंती में 6 महीने पहले खेल मैदान पर कूड़े का ढेर लगा रहता था। इसको साफ कर अब साइंटिफिक लैंडफिल साइट तैयार की गई। 5 एकड़ में बनी साइंटिफिक लैंडफिल साइट पर रविवार को नगर निगम-11 और मीडिया इलेवन-11 ने मैच खेला। इस मैच का उद्देश्य स्वच्छता का संदेश देने के तहत किया गया। इस मैंच काे नगर नगम इलेवन ने एक रन से जीत लिया। इस दौरान कुछ देर के लिए भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया ने मैच की कमेंट्री की।
नगर निगम अधिकारी-कर्मचारियों की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 12 ओवर में मीडिया इलेवन को 142 रन बनाने का लक्ष्य दिया गया। इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मीडिया इलेवन की टीम अंतिम ओवर में 1 रन से हार गई। लैंड फिल साइट पर खेले जा रहे मैच को देखने के लिए भोपाल कलेक्टर अविनाश लावनिया भी पहुंचे। इस बीच मैच के दौरान भोपाल कलेक्टर ने कुछ देर के लिए मैच की कमेंट्री की।
अविनाश् लावनिया ने कहा कि लैंडफिल साइट की सफाई को लेकर नगर निगम की पूरी टीम ने अच्छा काम किया है। उन्होंने पूरी टीम की तारीफ की। वहीं नगर निगम आयुक्त वीएस चौधरी ने बताया कि जब वह आदमपुर खंती पहली बार आया था। यहां से जाने के बाद दो दिन तक गाड़ी से बदबू आती रही। इसके बाद संकल्प लिया कि यहां पर सांइटिफिक लैंडफिल साइट बनाएंगे। आज यहां पर किसी को कोई बदबू नहीं आ रही है।
ऐसे बनाई सांइटिफिक लैंडफिल साइट
आदमपुर छावनी में अभी रोज 1200 टन कचरे की प्रोसेसिंग हो रही है। इससे कम्पोस्ट बन रहा है। इस कचरे को पूरा साफ होने में अभी एक से डेढ़ साल का समय लगेगा। कचरे की प्रोसेसिंग से निकल रहे इनर्ट कचरे को यहां तैयार हो रही साइंटिफिक लैंड फिल साइट पर डाला जाएगा।