होमगार्ड आपदा मित्र योजना: 200 आपदा मित्र करेंगे आम जनता का बचाव, बाढ़, आगजनी व भूकंप की स्थिति में करेंगे कार्य

होमगार्ड आपदा मित्र योजना: 200 आपदा मित्र करेंगे आम जनता का बचाव, बाढ़, आगजनी व भूकंप की स्थिति में करेंगे कार्य


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

होशंगाबाद2 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

जिले में आपदा से निपटने के लिए जिला होमगार्ड आपदा मित्र योजना के तहत 200 लोगों को प्रशिक्षण दे रहा है। प्रशिक्षण में नर्मदा नदी की बाढ़ हो या फिर खेतों में लगने वाली नरवाई की आग व भूकंप से आने वाली आपदा इस संकट की घड़ी में जिले के 200 आपदा मित्र आम जनता के लिए अपना योगदान देंगे। होमगार्ड डिपार्टमेंट की प्लाटून कमांडर अमृता दीक्षित ने बताया कि नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी द्वारा देशभर में आपदा मित्र योजना के तहत आपदा मित्र बनाने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

मध्यप्रदेश में होशंगाबाद जिले का चयन हुआ था । जिसमें 200 आपदा मित्र का चयन कर उन्हें बाढ़ आपदा भूकंप आगजनी जैसे हालातों से निपटने का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। इसमें उन्हें बाढ़ के लिए ट्रैक सूट लाइफ जैकेट लाइव बॉय की एक किट उपलब्ध कराई गई है व स्थानीय स्तर पर उन्हें आपदा से निपटने के लिए क्या-क्या उपाय करने चाहिए इस संबंध में जिला कमांडेंट आरकेएस चौहान व संभागी कमांडेंट एसएस सोलंकी सहित अधिकारियों द्वारा प्रशिक्षण व मार्गदर्शन दिया जा रहा है। सभी आपदा मित्रों का नर्मदा नदी में अभ्यास वर्ग भी कराया गया जिसमें नाव डूबने की घटना के बाद बचाव कार्य और लोगों को जीवित बचा कर उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने का अभ्यास किया गया।

खबरें और भी हैं…



Source link