Electric Bike की डिमांड हुई तेज, इन शहरों में आउट ऑफ स्टॉक हुई EV, जानें सबकुछ

Electric Bike की डिमांड हुई तेज, इन शहरों में आउट ऑफ स्टॉक हुई EV, जानें सबकुछ


इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड तेज हुई.

इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग को देख कुछ डीलरों को बैटरी से चलने वाली ई बाइक्स की कमी का सामना करना पड़ रहा है. यानी की लोगों की दिलचस्पी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर ज्यादा है.

नई दिल्ली. देश के कई शहरों में इस समय पेट्रोल 100 रुपये के आसपास मिल रहा है. ऐसे में इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड तेजी से बढ़ गई है और कई शहरों में तो डीलर्स के पास इलेक्ट्रिक बाइक्स आउट ऑफ स्टॉक हो गई है. आपको बता दें इलेक्ट्रिक बाइक्स का खर्चा पेट्रोल बाइक्स की अपेक्षा बेहद कम आता है. इसके साथ ही इनका रखरखाव का खर्चा भी बहुत कम आता है. जिस वजह से बढ़ती महंगाई को देखते हुए लोग इलेक्ट्रिक बाइक्स की ओर अपना रूख कर रहे हैं.

स्टॉक की कमी से डीलर्स परेशान – इलेक्ट्रिक व्हीकल की बढ़ती मांग को देख कुछ डीलरों को बैटरी से चलने वाली ई बाइक्स की कमी का सामना करना पड़ रहा है. यानी की लोगों की दिलचस्पी अब इलेक्ट्रिक व्हीकल्स पर ज्यादा है. इलेक्ट्रिक टू व्हीलर और थ्री व्हीलर खरीदने के लिए लोग वेटिंग पीरियड में हैं जहां फिलहाल के लिए डीलर्स के पास ये आउट ऑफ स्टॉक है.

यह भी पढ़ें: Renault की kwid और Duster कार पर मिल रही है 75,000 रुपये तक की छूट, जानें सबकुछ

डीलर्स के पास हुई एडंवास बुकिंग- लुधियाना के इलेक्ट्रिक बाइक्स के डीलर आशीष अग्रवाल के अनुसार लॉकडाउन खत्म होने के बाद उन्होंने इलेक्ट्रिक बाइक्स के लिए ऑनलाइन अभियान चलाया. जिसके बाद उनके पास इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड में तेजी आई. वहीं उन्होंने कहा- जैसे ही फरवरी में पेट्रोल की कीमत में बढ़ोतरी होना शुरू हुई वैसे ही इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड में और तेजी देखने को मिली. उन्होंने आगे कहा कि, 15 फरवरी से पहले, मेरे पास स्टॉक में 22 इलेक्ट्रिक बाइक थीं. बाद में, मैंने 40 और बाइक का ऑर्डर दिया. इन सभी 62 बाइकों को 19 फरवरी तक बेच दिया गया. 3 मार्च से पहले ही कुल 37 इलेक्ट्रिक बाइक्स बुक हो चुकी हैं.यह भी पढ़ें: New Ford EcoSport SE का टीजर हुआ रिलीज, यहां देखें कैसी है नई इकोस्पोर्ट

7 गुना बढ़ी इलेक्ट्रिक बाइक्स की डिमांड- आशीष अग्रवाल के अनुसान जहां वह पहले महीने में केवल 15 इलेक्ट्रिक बाइक्स बेचते थे. वहीं अब हर महीने 100 ई-बाइक्स से ज्यादा बेची जा रही है. इसके साथ उन्होंने बताया कि स्टॉक न होने की वजह से कस्टमर एडवांस में बुकिंग कर रहे हैं.








Source link