FIR के निर्देश: धोखाधड़ी करने वाली समितियों पर दर्ज कराओ एफआईआर

FIR के निर्देश: धोखाधड़ी करने वाली समितियों पर दर्ज कराओ एफआईआर


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

जबलपुर3 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

प्रतिकात्मक फोटो

  • 7 दिन में कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिए गए

धान और गेहूँ खरीदी के मामले में प्राथमिक सहकारी कृषि समितियों ने धोखाधड़ी करने के साथ ही आर्थिक अनियमितताएँ भी की हैं। जिले की ऐसी 40 से ज्यादा समितियाँ हैं जिनके प्रकरण में सहकारिता मंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिये हैं कि ऐसी समितियों पर एफआईआर कराई जाये। इन समितियों से वसूली भी की जाये और 7 दिन में कार्रवाई कर रिपोर्ट देने के निर्देश भी दिये गये हैं।

ये समितियाँ हैं शामिल

समर्थन मूल्य पर खरीदी में गड़बड़ी करने वाली समितियों में बिजौरी, बड़खेरा, बरगी (सिहोरा), घाटसिमरिया, घुंसौर, लमकना, नुनियाकलां, सहसन, सहजपुर, फनवानी, कैलवारा, पाैंड़ा, सिहोरा, मझौली, तलाड़, बेलखेड़ा, खाड़, खापा, बसोरी, गुरूई, पाटन, सकरा, सरौंद, पड़वार, कोला, नुन्जी, कटंगी, पिपरियाकलां, कछपुरा, निरंदपुर, शैलवारा, कुसनेर, पिपरिया व अन्य समितियाँ शामिल हैं। इन समितियों ने खरीदी में लाखों रुपये की आर्थिक अनियमितताओं के साथ ही गड़बड़ी की है।

प्राथमिक सहकारी समितियों में की गई आर्थिक अनियमितता और धोखाधड़ी का मामला विधानसभा में उठा था। इस संबंध में पुलिस थानों में एफआईआर कराने के निर्देश दिये गये हैं।

-पी सिद्धार्थ, संयुक्त पंजीयक सहकारिता

खबरें और भी हैं…



Source link