IPL 2021 Full Schedule: 14वें सीजन के बारे मे जानिये बड़ी बातें, फैंस की एंट्री पर हुआ बड़ा फैसला

IPL 2021 Full Schedule: 14वें सीजन के बारे मे जानिये बड़ी बातें, फैंस की एंट्री पर हुआ बड़ा फैसला


इस बार आईपीएल में कोरोना के कारण पहली बार कोई भी टीम अपने घर में मैच नहीं खेलेगी. सभी मैच न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. (IPL/Twitter)

आईपीएल 2021 में इस बार 11 डबल हेडर होंगे. टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर 18 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knightriders) के बीच खेला जाएगा.

नई दिल्ली. बीसीसीआई(BCCI) ने रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग 2021(IPL 2021) का शेड्यूल जारी कर दिया. इस बार आईपीएल भारत में ही होगा. पिछली बार कोरोना की वजह से लीग का आयोजन यूएई में हुआ था. आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल को चेन्नई में होगा. जहां डिफेंडिंग चैम्पियन मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) का रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore) से सामना होगा. भले ही लीग इस बार भारत में हो रही लेकिन कोरोना की वजह से कई बदलाव भी हुए हैं. जैसे इस बार फाइनल समेत सभी 60 मैच 6 शहरों में ही खेले जाएंगे. इसमें अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, मुंबई और कोलकाता शामिल हैं. लीग स्टेज के 56 में से 40 मैच चेन्नई, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु में खेले जाएंगे. जबकि बाकी 16 में से 8-8 मैच दिल्ली और अहमदाबाद में होंगे. फाइनल और प्ले-ऑफ भी अहमदाबाद के नए बने नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.

लीग के इतिहास में पहली बार ऐसा होगा जब कोई भी टीम अपने घर में मैच नहीं खेलेगी. सभी मुकाबले न्यूट्रल वेन्यू पर होंगे. हर टीम के लिए अलग-अलग 4 वेन्यू तय किए गए हैं. इन्हीं चार शहरों में ही टीम अपने लीग स्टेज के सारे मैच खेलेगी.

बगैर दर्शकों के शुरू होगा आईपीएल
कोरोना के चलते टूर्नामेंट बायो सिक्योर बबल में खेला जाएगा. लीग स्टेज के दौरान हर एक टीम को सिर्फ तीन बार ही यात्रा करनी होगी. यानी तीन बार ट्रैवल करके वो अपने सभी मैच पूरे कर लेगी. कोरोनावायरस के चलते लीग के शुरुआजी स्टेज में दर्शकों की स्टेडियम में एंट्री बैन रहेगी. अगर बाद में कोरोना की स्थिति में सुधार हुआ तो सरकार के साथ बैठक करके बीसीसीआई फैंस को स्टेडियम में आने देने पर विचार करेगा. पिछले साल यूएई में भी बिना दर्शकों के ही आईपीएल मैच कराए गए थे. हालांकि, भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज के दौरान स्टेडियम में 50 फीसदी दर्शकों को आने की अनुमति दी गई थी. लेकिन 23 मार्च से दोनों देशों के बीच पुणे में होने वाली वनडे सीरीज में फैंस नहीं होंगे.6 टीम दोपहर में 3-3 और 2 टीम 2-2 मैच खेलेंगी

इस बार 11 डबल हेडर यानि एक दिन में दो मैच खेले जाएंगे. 6 टीमें दोपहर में 3-3 और बाकी दो टीमें 2-2 मैच खेलेंगी. दोपहर के मैच 3.30 बजे से खेले जाएंगे. शाम के मुकाबले 7.30 बजे से शुरू होंगे. दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) और चेन्नई सुपर किंग्स (Chennai Super kings) को डबल हेडर के तहत 2-2 मैच दोपहर में खेलने हैं. इनके अलावा रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (Royal Challengers Bangalore), राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals), पंजाब किंग्स (Punjab Kings), सनराइजर्स हैदराबाद (Sunrisers Hyderabad) और मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) और कोलकाता नाइट राइडर्स (Kolkata Knight Riders) को 3-3 मैच दोपहर में खेलने हैं. टूर्नामेंट का पहला डबल हेडर 18 अप्रैल को होगा. दिन का पहला मैच रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच खेला जाएगा जबकि दूसरे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स आमने-सामने होगी.








Source link