विराट कोहली अपनी कप्तानी में बेंगलुरू को एक भी खिताब नहीं दिला सके हैं. इस कारण कई बार इंटरनेशनल टी20 टीम की कमान रोहित शर्मा को देने की बात उठती रही है. हालांकि बतौर बल्लेबाज कोहली का प्रदर्शन टी20 लीग में अच्छा रहा है. टीम को इस बार सबसे ज्यादा 5 मैच कोलकाता नाइटराइडर्स के होम ग्राउंड ईडन गॉर्डंस में खेलना है. चार मैच अहमदाबाद में और तीन मैच चेन्नई में खेलने हैं. टीम दो मैच मुंबई में भी खेलेगी. कोरोना के कारण इस बार लीग के मुकाबले सिर्फ 6 वेन्यू पर होने हैं. 8 में से कोई भी टीम होम ग्राउंड पर मुकाबला नहीं खेलेगी. यह इस सीजन में एक तरह से नया है. लीग के शुरुआत मैच में फैंस को आने की अनुमति नहीं है.
आरसीबी का पूरा शेड्यूल-
तारीख मैच स्थान समय9 अप्रैल मुंबई इंडियंस बनाम आरसीबी चेन्नई शाम 7.30 बजे
14 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद बनाम आरसीबी चेन्नई शाम 7.30 बजे
18 अप्रैल आरसीबी बनाम कोलकाता नाइटराइडर्स चेन्नई शाम 3.30 बजे
22 अप्रैल आरसीबी बनाम राजस्थान रॉयल्स मुंबई शाम 7.30 बजे
25 अप्रैल चेन्नई सुपरिकंग्स बनाम आरसीबी मुंबई शाम 3.30 बजे
27 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स बनाम आरसीबी अहमदाबाद शाम 7.30 बजे
30 अप्रैल पंजाब किंग्स बनाम आरसीबी अहमदाबाद शाम 7.30 बजे
03 मई कोलकाता बनाम आरसीबी अहमदाबाद शाम 7.30 बजे
06 मई आरसीबी बनाम पंजाब किंग्स अहमदाबाद शाम 7.30 बजे
09 मई आरसीबी बनाम हैदराबाद कोलकाता शाम 7.30 बजे
14 मई आरसीबी बनाम दिल्ली कैपिटल्स कोलकाता शाम 7.30 बजे
16 मई राजस्थान रॉयल्स बनाम आरसीबी कोलकाता शाम 3.30 बजे
20 मई आरसीबी बनाम मुंबई इंडियंस कोलकाता शाम 7.30 बजे
23 मई आरसीबी बनाम चेन्नई सुपरकिंग्स कोलकाता शाम 7.30 बजे
Royal Challengers Bangalore Full Squad: विराट कोहली, एबी डिविलियर्स, युजवेंद्र चहल, देवदत्त पडिक्कल, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज, नवदीप सैनी, एडम जम्पा, शहबाज अहमद, जोश फिलिप, केन रिचर्डसन, पवन देशपांडे. ग्लेन मैक्सवेल, सचिन बेबी, रजत पाटीदार,मोहम्मद अजहरुद्दीन, कायल जेमिसन, डेनियल क्रिस्टियन, सुयश प्रभुदेसाई, केएस भरत.