दिल्ली की शुरुआत बेहद खराब रही. उसके टॉप 3 बल्लेबाज फ्लॉप साबित हुए. मनजोत कालरा 19, ध्रुव शौरे 2 और हिम्मत सिंह 1 रन बनाकर आउट हुए. इसके बाद नंबर 4 पर उतरे नीतीश राणा ने 81 और विकेटकीपर अनुज रावत ने नाबाद 95 रन बनाकर दिल्ली को जीत दिला दी. कप्तान सांगवान ने भी 58 रन बनाए.