उज्जैन : इंडीज और श्रीलंका के 20-20 पर लग रहा था सट्टा, 5 लाख 27 हजार नगद जब्त

उज्जैन : इंडीज और श्रीलंका के 20-20 पर लग रहा था सट्टा, 5 लाख 27 हजार नगद जब्त


सट्टा के आरोपियों की कार से बरामद नकदी.

पुलिस ने बताया कि पकड़े गए 7 मुलजिमों में से 5 उज्जैन के हैं और बाकी दो महराष्ट्र पुणे के. इनके पास से करोड़ों रुपये के सट्टे का हिसाब मिला है.

उज्जैन. उज्जैन (Ujjain) में माधव नगर थाना पुलिस और साइबर टीम (Cyber ​​team) को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. वेबसाइट (Website) के जरिये क्रिकेट पर सट्टा का कारोबार करने वाले 7 अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इनके पास से एक होंडा कार सहित 5 लाख 27 हजार रुपये नगद, 12 मोबाइल, सूटकेसनुमा ऑनलाइन कारोबार की मशीन और एक लैपटॉप पुलिस ने इनके पास से जब्त किया है. पकड़े गए 7 मुलजिमों में से 5 उज्जैन के हैं और बाकी दो महाराष्ट्र (Maharashtra) पुणे के. इनके पास से करोड़ों रुपये के सट्टे का हिसाब मिला है.

कार में से चल रहा था गोरखधंधा

उज्जैन के एसपी सत्येंद्र शुक्ल के अनुसार, आरोपी माधव नगर थाने के ऋषि नगर क्षेत्र के कॉम्प्लेक्स के पास एक हौंडा कार में बैठे थे. यहीं से वे पूरे गिरोह को संचालित कर रहे थे. सट्टे का उनका यह कारोबार करोड़ों रुपये का है. दरअसल, वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच 20-20 मैच चल रह था, उसी मैच पर ये आरोपी सट्टा खेलवा रहे थे. इसी दौरान उज्जैन पुलिस को इस बात की सूचना मिली. तब पुलिस टीम ने इनकी टोह ली और इन सभी आरोपियों को पुलिस ने रंगे हाथों पकड़ लिया.

वेबसाइट के जरिये चल रहा था सट्टापुलिस की माने, तो ये आरोपी नए तरीके से सट्टा लगवा रहे थे. ये आरोपी जिस व्यक्ति को सट्टा खेलना रहता था, उसकी आईडी एक वेबसाइट पर क्रियेट करते थे. फिर वह आईडी और उसका पासवर्ड सट्टा खेलने वाले शख्स के पास भेज देते थे. फिर क्रिकेट मैच शुरू होते ही बेटिंग लगाने का काम वेबसाइट के जरिये होता था.

कई राज्यों में पसरा है सट्टे का यह कारोबार

पुलिस के मुताबिक, सट्टे के इस कारोबार के तार न सिर्फ मध्य प्रदेश, बल्कि महाराष्ट्र, गोवा, गुजरात और राजस्थान से भी जुड़े हुए है. फिलहाल पुलिस ने कुल 7 आरोपियों को पकड़ा है. अब पूरे नेटवर्क की तलाश कर रही है पुलिस.








Source link