खंदेवरा गांव की घटना: बच्ची से छेड़छाड़ की आशंका में युवक को बांधकर पीटा; ग्रामीण देखते रहे कोई बचाने नहीं पहुंचा, मौत

खंदेवरा गांव की घटना: बच्ची से छेड़छाड़ की आशंका में युवक को बांधकर पीटा; ग्रामीण देखते रहे कोई बचाने नहीं पहुंचा, मौत


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Chhatarpur
  • In Fear Of Molesting The Child, The Young Man Was Tied And Beaten; The Villagers Kept Watching, No One Reached The Rescue, Death

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

छतरपुर18 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

हाइवे पर शव रखकर प्रदर्शन करते हुए मृतक के परिजन।

  • परिजन ने अर्थी को हाईवे पर रखकर लगाया जाम, पुलिस पर एफआईआर नहीं करने का लगाया आरोप

ओरछा रोड थाना के खंदेवरा गांव में 10 साल की बच्ची से छेड़छाड़ के आरोप में बच्ची परिजनों ने एक युवक को पकड़ लिया। उन्होंने युवक को घर में खंभे से बांधकर लाठियों से डेढ़ घंटे तक पीटा। मौके पर पहुंची पुलिस मरणाशन्न हालत में जिला अस्पताल लेकर पर पहुंची लेकिन तब तक युवक ने दम तोड़ दिया।

पुलिस ने वारदात के दो मुख्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। इधर पीएम कराकर शव लेकर गांव पहुंचे परिजन ने अंत्येष्ठि से पहले अर्थी को नेशनल हाईवे पर रखकर एक घंटे तक जाम लगाए रखा।खंदेवरा गांव का हेतराम कुशवाहा पिता रामलाल कुशवाहा (30) शनिवार की रात 11 बजे के बाद पड़ोस के ही एक घर में घुस गया। वह पलंग पर अकेली सो रही 10 साल की बच्ची के साथ लेट गया। इसी दौरान उसने बच्ची के साथ बदसलूकी की जिससे बच्ची जाग गई।

बच्ची की आवाज सुनकर उसकी मां और चाचा मौके पर पहुंच गए। उन्होंने हेतराम को पकड़ लिया। साथ ही बच्ची से छेड़छाड़ का आरोप लगाते हुए उसे घर में खंभे से बांध दिया। साथ ही उसके साथ लाठियों से मारपीट शुरू कर दी। पुलिस रात को करीब 1 बजे मौके पर पहुंची इस दौरान आरोपियों ने उसे पीट पीटकर मरणासन्न हालत में पहुंचा दिया। पुलिस घायल को लेकर जिला अस्पताल पहुंची, लेकिन इलाज शुरू होने से पहले ही हेतराम ने दम तोड़ दिया।

हाईवे पर एक घंटे लगाए रखा जाम
पीएम के बाद परिजन शव को लेकर खंदेवरा गांव पहुंचे। गांव में अंतिम संस्कार के लिए जाने से पहले ग्रामीणों ने शव को उर्मिल नदी के पास हाईवे पर अर्थी को रखकर जाम लगा दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि पुलिस ने एफआईआर नहीं दी साथ ही कुछ आरोपियों के नाम एफआईआर में शामिल नहीं किए हैं। एसपी सचिन शर्मा की समझाइश पर ग्रामीणों ने अंतिम संस्कार किया। इस मामले में थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री का कहना है कि उन्होंने मुख्य आरोपी एक महिला सहित दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है। अभी जांच चल रही है। पीड़ितों ने कुछ अन्य लोगों के नाम बताए हैं। जो भी लिप्त पाया जाएगा उनके नाम भी एफआईआर में शामिल कर लिए जाएंगे।

बड़ा भाई बोला- डर के कारण नहीं बचा सके
हेतराम के बड़े भाई दशरथ ने बताया कि वह अपनी मां लक्ष्मी बाई सहित बड़ी संख्या में लोग जल्दी मौके पर पहुंच गए थे। पर बच्ची के परिजन घर में घुसने पर छेड़छाड़ और चोरी का आरोप में फंसाने की धमकियां दे रहे थे। इस कारण से वह भाई को बचाने के लिए घर में प्रवेश करने के बजाए पुलिस के आने का इंतजार करते रहे।

थाना प्रभारी बोलीं-ग्रामीणों के पास था मौका
ओरछा रोड थाना प्रभारी माधवी अग्निहोत्री का कहना है कि ग्रामीणों के पास हेतराम को बचाने के लिए एक घंटे से अधिक का समय थे। वे आरोपियों को समझाइश देकर भी हेतराम की जान बचा सकते थे। पर किसी ने उसे बचाने का प्रयास नहीं किया। हेतरात की शादी ममता नाम की युवती के साथ हुई थी। उसकी एक बेटी रूबी 7 साल और 4 साल का बेटा प्रिंस है। पर ममता ने करीब डेढ़ साल पहले भागकर गांव के ही रामरतन के साथ दूसरी शादी कर ली है। ग्रामीणों ने पुलिस को बताया कि पत्नी के छोड़कर जाने से परेशान हेतराम गांजा का नशा करने का आदी हो गया था। अब उसकी हत्या होने से हेतराम के दोनों बच्चे अनाथ हो गए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link