- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore
- Police Sub Inspector Ties Up With A Female Policeman, Police Registers A Case Of Misdemeanor
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
इंदौर8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
खुद को कुंवारा बताकर इंदौर में पदस्थ एक महिला आरक्षक से एक सब इंस्पेक्टर संबंध बनाता रहा। जब महिला आरक्षक को पता चला कि वह शादीशुदा है तो उसने विरोध किया और थाने पहुंचकर आवेदन दिया। आखिरकार पुलिस ने सब इंस्पेक्टर के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।
तेजाजी नगर पुलिस के अनुसार इंदौर में पदस्थ एक महिला की शिकायत पर एसआई के खिलाफ दुष्कर्म का केस दर्ज किया है। महिला आरक्षक ने बताया कि वह तेजाजी नगर क्षेत्र में रहती है। आरोपी एसआई भी तीन साल से इंदौर में ही पदस्थ रहा है। इस दौरान उसने खुद को कुआंरा बताकर संबंध बनाए और रिलेशन में रहा। बाद में उसे पता चला कि उसने झूठ बोला है तो फिर उसने शादी करने को कहा। इस पर वह मुकर गया। आखिरकार उसने थाने में केस दर्ज करवाया है।
एडिशनल एसपी शशिकांत कनकने ने बताया कि एक महिला आरक्षक ने तेजाजी नगर थाने पहुंचकर सब इंस्पेक्टर के खिलाफ शिकायत दर्ज कराया है। उसने बताया कि एसआई अभी मंदसौर में पदस्थ है। जब वह इंदौर में पदस्थ था तो उन दोनों के बीच प्रेम प्रसंग हो गया था। इस दौरान आरोपी द्वारा कई बार उसके साथ रिलेशन बनाए गए। वह उसे लगातार शादी का झांसा भी देता रहा। बाद में पता चला कि वह शादीशुदा है और उसके 2 बच्चे भी हैं। पुलिस ने मामले में दुष्कर्म का मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए एक टीम को मंदसौर रवाना किया है।