- Hindi News
- Local
- Mp
- Jabalpur
- Special Superfast Will Be Run Three Days A Week, Railway Minister Piyush Goyal Will Flag Off 12 Coach Trains In A Virtual Program.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
जबलपुर31 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
जबलपुर से चांदाफोर्ट के बीच में साप्ताहिक ट्रेन का आज से शुरू होगा सचालन।
- करकबेल में ओएफबी और सतना-माला के बीच में पूरा हुए दोहरीकरण कार्य का भी करेंगे लोकार्पण
- जबलपुर से गोंदिया के बीच अब सप्ताह के सभी दिन ट्रेन का संचालन
संस्कारधानी से दक्षिण के चांदाफोर्ट के बीच संचालित होने वाली बहुप्रतिक्षित ट्रेन आठ मार्च दिन सोमवार से शुरू हो रही है। शाम 4.30 बजे वर्चुअल कार्यक्रम में रेल मंत्री पीयूष गाेयल स्थानीय सांसद राकेश सिंह, राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा व विधायक अशोक रोहाणी की मौजूदगी में स्पेशल ट्रेन 02274/73 को हरी झंडी दिखाएंगे। 12 कोच वाली ये ट्रेन सप्ताह में तीन दिन संचालित होगी। इसी के साथ जबलपुर से गोंदिया के बीच अब सप्ताह में सभी दिन ट्रेन सुविधा शुरू हो गई।
जानकारी के अनुसार आज से जबलपुर-चांदाफोर्ट के बीच संचालित होने जा रही स्पेशल ट्रेन 02274/73 सप्ताह में मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार को चलेगी। ये ट्रेन जबलपुर, नैनपुर, बालाघाट, गोंदिया होकर चांदाफोर्ट जाएगी। चांदाफोर्ट से बल्लारशाह की दूरी महज 10 किमी ही रह जाती है। बल्लारशाह से दक्षिण के लिए ढेर सारी ट्रेनें हैं। नई ट्रेन को रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर छह से रवाना किया जाएगा। रेल मंत्री इसके अलावा करकबेल में तैयार एफओबी और सतना से माला के बीच में छह किमी का पूरा हो चुके दोहरीकरण कार्य का लोकापर्ण करेंगे।
11 मार्च से नियमित संचालन होगा
12 कोच वाली इस ट्रेन को आज शाम 4.30 बजे रवाना किया जाएगा। ये ट्रेन चांदाफोर्ट में देर रात एक बजे चांदाफोर्ट पहुंचेगी। वापसी में मंगलवार को ये ट्रेन चांदा फोर्ट से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर रात 11.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी। 11 मार्च से ये ट्रेन अपने नियमित समय के अनुसार सुबह 5.15 बजे जबलपुर से चांदाफोर्ट के लिए रवाना होगी। दोपहर 1.45 बजे ट्रेन चांदाफोर्ट पहुंचेगी। वहां से दोपहर 2.50 बजे रवाना होकर रात 11.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी।
जल्द ही मेमू चलाने की रेलवे कर रहा तैयारी
जबलपुर से गोंदिया जाने के लिए अब सप्ताह में सभी दिन ट्रेन की सुविधा उपलब्ध हो गई है। हालांकि गोंदिया से जबलपुर आने के लिए सप्ताह में पांच दिन ही ट्रेन की सुविधा है। सोमवार व शनिवार को अभी कोई ट्रेन नहीं है। रेलवे जल्द ही इस ट्रैक पर मेमू चलाने की तैयारी कर रहा है।
इस तरह स्टेशनों पर आगमन व प्रस्थान
सप्ताह में तीन दिन चलने वाली इस स्पेशल ट्रेन में कुल 12 कोच होगा। इसमें कुल 977 लोग सवार हो पाएंगे। 11 मार्च से ये ट्रेन अपने नियमित समय पर जबलपुर से सुबह 5.15 बजे रवाना होगी। मदनमहल महल में 5.23 बजे पहुंच कर दो मिनट बाद रवाना होगी। सुबह 8.10 बजे नैनपुर पहुंचेगी। पांच मिनट बाद रवाना होगी। बालाघाट सुबह 9.35 बजे पहुुंच कर पांच मिनट का स्टॉपेज लेगी। गोंदिया में सुबह 10.15 बजे पहुंचेगी। 10 मिनट बाद ट्रेन चांदाफोर्ट के लिए रवाना होगी। दोपहर में 1.45 बजे चांदाफोर्ट पहुंचेगी।
वापसी में रात 11.25 बजे जबलपुर पहुंचेगी
रेलवे के मुताबिक ये ट्रेन दोपहर 2.50 बजे चांदाफोर्ट से रवाना होगी। गोंदिया शाम 6.15 बजे पहुंच कर 6.25 पर रवाना होगी। बालाघाट रात 7.10 बजे पहुंचेगी और 5 मिनट का स्टॉपेज लेकर रवाना होगी। नैनपुर स्टेशन पर रात 8.30 पर पहुंच कर 8.35 बजे रवाना होगी। रात 11.08 बजे मदनमहल पहुंचेगी। दो मिनट बाद रवाना होकर रात 11.25 बजे जबलपुर मुख्य स्टेशन पहुंचेगी।
इस रूट पर संचालित होने वाली ट्रेन
जबलपुर से नैनपुर से बालाघाट की ओर
- गया-एमजीआर चेन्नई 02389-रविवार
- रीवा-इतवारी स्पेशल 01754-सोमवार, बुधवार व शनिवार
- जबलपुर-चांदाफोर्ट 02274-मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार
गोंदिया से शहर की ओर
- एमजीआर चेन्नई-गया 2390-बुधवार
- इतवारी-रीवा स्पेशल 01753-मंगलवार, गुरुवार व रविवार
- चांदाफोर्ट-जबलपुर-02273-मंगलवार, गुरुवार व शुक्रवार