- Hindi News
- Local
- Mp
- Bhopal
- CM Shivraj Singh Chauhan Inaugurates The Undaai Portal, Help Will Be Given To Sell Products Made From Kodo Kutki In The Country And Abroad.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल35 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भोपाल हाट में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हुनर हाट का शुभारंभ किया।
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवास पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार को भोपाल हाट में महिला एवं बाल विकास विभाग की तरफ से आयोजित तीन दिवसीय राज्य स्तरीय हुनर हाट का शुभारंभ किया। इसमें प्रदेश की स्वयं सहायता समूह को उत्कृष्ट कलाकृतियों और उत्पादों के प्रमोशन और बेचने के लिए मंच उपलब्ध होगा। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने कोदो कुटकी के उत्पादों को देश, विदेश में बेचने के लिए प्लेटफाॅर्म उपलब्ध कराने के लिए अनदाई डॉट काम पोर्टल का शुभारंभ भी किया।
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पत्नी साधना सिंह के साथ भोपाल हाट पहुंचे थे। उन्होंने कन्या पूजन कर हुनर हाट का शुभारंभ किया। इसके बाद हुनर हाट के स्टाॅल का निरीक्षण किया। यहां मुख्यमंत्री ने विभिन्न जिलों से आए उत्पाद और महिलाओं द्वारा तैयार वस्तुओं की जानकारी प्राप्त की। CM ने महिलाओं से चर्चा की और उनको अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। इस दौरान CM ने कोदो कुटकी से बने उत्पाद बिस्किट, नमकीन का स्वाद लिया। कोदो कुटकी एक पौष्टिक चावल हाेता है। इन उत्पादों को प्रदेश, देश और विदेश में बेचने के लिए अनदाई डॉट पोर्टल विकसित किया गया है। इस पोर्टल का उपयोग कर डिडौंरी जिले के स्वयं सहायता समूह अपने उत्पादों को बेच सकेंगे। इसमें आने वाले दिनों में मंडला और बालाघाट को भी जोड़ा जाएगा।
अलग-अलग उत्पाद के लगाए गए स्टाॅल
हुनर हाट में स्वसहायता समूह, समूह को ऋण उपलब्ध कराने वाले बैंक समेत कई समूह के स्टाॅल लगाए गए है। यहां पर बालिका घर में रहने वाले बच्चियों, निराश्रित बालिकाओं ने भी हाथ से बने उत्पाद के स्टाॅल लगाए है। इसमें मास्क, लैपटाप कवर, तोरन, बैग, साड़ी कवर, डेकोरेशन, समेत अन्य सामग्री शामिल है।
बाल श्री विजेताओं का सम्मान
हुनर हाट के शुभारंभ कार्यक्रम में अपराजिता प्रशिक्षण प्राप्त बालिकाओं का प्रदर्शन, साइकिल रैली के विजेताओं का पुरस्तार वितरण एवं बाल श्री विजेताओं का सम्मान भी किया गया।