महेंद्र सिंह 2007 में टीम इंडिया के कप्तान बने थे (MS Dhoni/Instagram)
शरद पवार ने बताया, ”तब सचिन तेंदुलकर ने कहा था कि एक खिलाड़ी है, जो कप्तानी कर सकता है और वह है- महेंद्र सिंह धोनी. इस तरह टीम की कप्तानी धोनी को सौंपी गई.”
शरद पवार ने कहा, ”मुझे याद है टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था और राहुल द्रविड़ कप्तान थे. मैं भी इंग्लैंड में था. तब राहुल मेरे पास आए और उन्होंने कहा कि वह भारत का नेतृत्व नहीं करना चाहते. किस तरह कप्तानी उनकी बल्लेबाजी को प्रभावित कर रही है. उन्होंने मुझसे कहा कि वह कप्तानी से मुक्त होना चाहते हैं. तब मैंने सचिन तेंदुलकर से कप्तानी संभालने के लिए कहा तो उन्होंने भी इससे इंकार कर दिया.”
उन्होंने आगे कहा, ”इसके बाद मैंने सचिन तेंदुलकर से कहा कि यदि तुम दोनों कप्तानी नहीं करना चाहते तो कौन करेगा. तब सचिन ने कहा कि एक खिलाड़ी है, जो कप्तानी कर सकता है और वह है- महेंद्र सिंह धोनी. इस तरह टीम की कप्तानी धोनी को सौंपी गई.” 2007 में राहुल द्रविड़ के नेतृत्व में टीम इंडिया 50 ओवर के वनडे में ग्रुप स्तर ही बाहर हो गई थी. इसी साल धोनी का नाम टी20 वर्ल्ड कप के लिए कप्तान घोषित कर दिया गया. अपनी कप्तानी में धोनी ने भारत को पहला टी20 वर्ल्ड कप जिताया.टी20 वर्ल्ड कप के बाद महेंद्र सिंह धोनी को वनडे और टेस्ट टीम का कप्तान बनाया गया. धोनी के नेतृत्व में भारत ने पहला टी20 वर्ल्ड कप जीता. उसके बाद 2011 में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप जीता. 2013 में धोनी के नेतृत्व में ही भारत ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी जीती. धोनी पहले और इकलौते ऐसे कप्तान बन गए, जिन्होंने आईसीसी की सभी तीनों ट्रॉफियां जीती हैं.
IND vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज
महेंद्र सिंह धोनी ने दिसंबर 2014 में टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. धोनी ने 15 अगस्त 2020 को अपने 16 साल के शानदार करियर का अंत करते हुए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया. भारत के लिए उन्होंने 350 वनडे, 90 टेस्ट और 98 टी-20 मैच खेले. धोनी अब केवल इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में खेल रहे हैं.