Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
हाेशंगाबाद5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
अंकिता श्रीवास्तव।
उम्र बहुत कम थी। मां काे लीवर साेराइसिस हुआ ताे सातवीं में पढ़ रहीं अंकिता श्रीवास्तव ने केवल 12 साल की उम्र में ही 74 प्रतिशत लिवर डाेनेट किया। भाेपाल की अंकिता श्रीवास्तव नई पीढ़ी काे साहस की सीख देने वाली महिला के बताैर पहचानी जाती हैं।
9 मार्च काे अंकिता इटारसी पहुंचेंगी जहां थ्री स्टार क्लब के कार्यक्रम में अंकिता महिलाओं का सम्मान करेंगी। महिला सम्मान समाराेहम में अंकिता श्रीवास्तव मुख्य अतिथि रहेंगी। अंकिता बताती हैं मां की तबियत बिगड़ी ताे कम उम्र में ही परिवार संभाला। पिता बड़े व्यापारी थे। दिल्ली के अस्पताल में डाॅक्टर ने लिवर डाेनेट करने काे बताया ताे अंकिता खुशी से तैयार हाे गईं लेकिन अंकिता ऑपरेशन के लिए अंडरवेट थीं। एक माह में 16 किलाेग्राम वेट बढ़ाकर लीवर डाेनेट किया।
सब पहले से जानते थे कि लीवर मिल जाने पर भी मां काे बचाना कठिन है लेकिन मां काे यह नहीं लगे कि परिवार ने उन्हें कठिन परिस्थिति में छाेड़ दिया इसलिए लिवर डाेनेट करने का निर्णय लिया। अाॅप्रेशन के कुछ समय बाद ही मां चल बसीं। पिता व्यस्त रहे। परिवार के परिचित अंकिता के नए माता पिता बने। अपने दत्तक माता पिता के व्यवसाय काे नया नजरिया देकर अंकिता आज वीएफएक्स, एनीमेशन के खेत्र में 25 से ज्यादा देशाें में व्यवसाय कर रहीं इंटरनेशनल बिजनेस आईकाॅन हैं।
2019 में ओलंपिक एसाेसिएशन के यूके में आयाेजित वर्ल्ड ट्रांसप्लांट गेम्स में अंकिता ने भारत के लिए दाे गाेल्ड और एक सिल्वर मेडल जीते। मप्र से इस खेल प्रतियाेगिता में शामिल हाेने वाली अंकिता मप्र की एक मात्र खिलाड़ी रहीं। प्रतियाेगिता में लॉन्ग जंप और शाॅर्ट पुट में अंकिता ने जाे रिकाॅर्ड बनाया वह अभी तक नहीं ताेड़ा जा सका है। कल इटारसी आएंगी अंकिता: महिला दिवस पर 9 मार्च काे आयाेजित महिला सम्मान समाराेहम में अंकिता श्रीवास्तव मुख्य अतिथि रहेंगी। मंगलवार को जिले में श्रेष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं काे सम्मानित किया जाएगा।