Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन8 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट पर विस्फोट की जांच करते जीएसआई की टीम
- कुछ दिन पहले विस्फोट और धुएं का वीडियो हुआ था वायरल
उज्जैन के इंदौर रोड स्थित त्रिवेणी घाट पर शिप्रा नदी में पिछले कुछ दिनों मंे हुए धमाकों की जांच करने के लिए जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की टीम सोमवार सुबह मौके पर पहुंच गई। टीम पानी में हुए धमाकों की जांच करने में जुटी है। जांच के बाद ही विस्फोट की जानकारी मिल पाएगी। गौरतलब है कि शिप्रा नदी के त्रिवेणी घाट स्थित बने स्टॉपडैम के पास बीते 26 फरवरी को पानी से धमाके की आवाज आई थी। साथ ही धुंआ भी निकलता दिखाई दिया था। यह इलाका गोठड़ा गांव में आता है। ग्रामीणों ने धमाकों और धुंए का वीडियो भी बनाया था। नदी में धमाके और धुएं की खबर मिलते ही कलेक्टर आशीष सिंह ने जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया को पत्र लिखकर जांच कराने की मांग की थी। बताते चलें कि इसी घाट पर शनिश्चरी अमावस्या को श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जमा होती है। इस साल 13 मार्च को शनिश्चरी अमावस्या है। इस भू-गर्भीय घटना को लेकर आसपास के ग्रामीणों में िजज्ञासा बनी है।