नशीला पदार्थ पिलाकर की ज्यादती: बुटीक में जूस पिलाकर किया बेसुध, फिर की ज्यादती; आरोपी की पत्नी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया ज्यादती का वीडियो, दंपती पर केस

नशीला पदार्थ पिलाकर की ज्यादती: बुटीक में जूस पिलाकर किया बेसुध, फिर की ज्यादती; आरोपी की पत्नी ने सोशल मीडिया पर वायरल किया ज्यादती का वीडियो, दंपती पर केस


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Bhopal
  • Insane After Drinking Juice In A Boutique, Then The Excess Of Excess; Accused’s Wife Viral Video Of Atrocity On Social Media, Case On Couple

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भोपाल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बुटीक कर्मचारी ने ब्लाउज सिलवाने आई महिला को जूस में नशीला पदार्थ मिलाकर बेहोश किया और ज्यादती कर दी। इस दौरान उसने एक वीडियो भी बनाया, जिसे कुछ दिनों बाद आरोपी की पत्नी ने सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया। दो साल बाद महिला ने कोलार पुलिस से शिकायत की और दंपती के खिलाफ केस दर्ज करवाया। टीआई चंद्रकांत पटेल के मुताबिक ये कार्रवाई इलाके में रहने वाली 40 वर्षीय महिला की शिकायत पर की गई है। एक मई 2019 को महिला बीमाकुंज के पास एक बुटीक में गई थी। यहां कर्मचारी लालजीत भारती ने उसे जूस दिया। इसमें नशीला पदार्थ मिला था, जिससे वह बेसुध हो गई। इसके बाद लालजीत ने ज्यादती की और वीडियो बना लिया। बाद में महिला से आरोपी ने कहा कि तुम्हारा वीडियो बना लिया है, किसी को बताया तो वायरल कर दूंगा।

इसके बाद आरोपी ने ऐसा कई बार किया। कुछ समय बाद आरोपी की पत्नी अखलेश ने उक्त वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वहीं, कोलार पुलिस ने स्पा सेंटर पर काम करने वाली 46 वर्षीय महिला की शिकायत पर अश्लील हरकत करने का केस दर्ज किया है। महिला रिसेप्शन और स्पा सेंटर की व्यवस्था संभालती है। किराए के इस भवन में महिला से किराया लेने की जिम्मेदारी नीरज अहेलिया के पास है। 24 फरवरी को नीरज किराया लेने आया था। तभी आरोपी ने अश्लील हरकत कर दी।

खबरें और भी हैं…



Source link