निगम की अनूठी पहल: सफाई सरंक्षक श्रद्धा बनी एक दिन की कमिश्नर, पहला काम घंटी बजाकर प्यून को बुलाने का किया फिर स्वच्छता को लेकर दिए 3 निर्देश

निगम की अनूठी पहल: सफाई सरंक्षक श्रद्धा बनी एक दिन की कमिश्नर, पहला काम घंटी बजाकर प्यून को बुलाने का किया फिर स्वच्छता को लेकर दिए 3 निर्देश


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Gwalior
  • Shraddha Sanstha Shraddha Became One day Commissioner, Did The First Job Of Calling The Bell By Ringing The Bell And Then Gave 3 Instructions For Cleanliness

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर5 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

निगम कमिश्नर का चार्ज लेने के बाद अफसरों के साथ सफाई व्यवस्था की समीक्षा करते हुए श्रद्धा

  • निगम कमिश्नर की कार से ही काम खत्म करने के बाद घर तक गईं
  • एक दिन की कमिश्नर के तीनों निर्देश पर अमल किया जा रहा है

महिला दिवस पर नगर निगम आयुक्त ने एक अनूठी पहल कर दी। एक दिन के लिए अपने ही सफाई अमले से MA पास सफाई सरंक्षक श्रद्धा कुमारी को निगम कमिश्नर बना दिया। श्रद्धा ने भी कमिश्नर का चार्ज लेने और कुर्सी पर बैठने के बाद सबसे पहले घंटी बजाकर पीयून को बुलाया। पीयून को चाय और पानी लाने के लिए कहा। इसके बाद अफसरों के साथ स्वच्छता पर बैठक की और 3 निर्देश दिए हैं। दिन भर काम किया और शाम को काम खत्म होने के बाद कमिश्नर की स्टाइल में शासकीय वाहन से घर के लिए निकल गईं। श्रद्धा के दिए गए निर्देश पर अमल किया जा रहा है।

सोमवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर हर विभाग कुछ न कुछ नया कर रहा है। मकसद महिलाओं का सम्मान करना और उनको प्रोत्साहित करना है। इसी क्रम में नगर निगम आयुक्त शिवम वर्मा ने सभी को पीछे छोड़ दिया। उन्होंने एक दिन के लिए एक महिला कर्मचारी को निगम कमिश्नर का पद सौंप दिया। नगर निगम के जोन-13 में बतौर सफाई सरंक्षक पदस्थ श्रद्धा कुमारी को यह दायित्व सौंपा गया। श्रद्धा MA पास हैं इसलिए वह इस कार्य को अच्छे से निभा सकती थीं।

पूरे एक दिन निगम कमिश्नर का कार्य संभालने के बाद कमिश्नर की कार से अपने घर जाते हुए श्रद्धा कुमारी

पूरे एक दिन निगम कमिश्नर का कार्य संभालने के बाद कमिश्नर की कार से अपने घर जाते हुए श्रद्धा कुमारी

सफाई व्यवस्था की समीक्षा की

एक दिन की निगमायुक्त बनी श्रद्धा कुमारी ने निगमायुक्त का पदभार ग्रहण करते ही घंटी बजाकर कर्मचारी बुलाये तथा उनके चेम्बर में बैठे सभी अधिकारियों को पानी और चाय पिलाने के निर्देश दिये। इसके साथ ही शहर की सफाई व्यवस्था की समीक्षा की तथा निर्देश दिये हैं।

यह दिए तीन निर्देश

– शहर के सभी सार्वजनिक स्थानों कॉलोनियों व नालियों में सफाई के उपरांत भी यदि कोई कचरा फेंकता है तो संबंधित के खिलाफ जुर्माने की कार्यवाही की जाए।

– सार्वजनिक स्थानों एवं खुले में शौच करना प्रतिबंधित है, फिर भी यदि कोई ऐसा करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए।

– निगम के स्वच्छता अमले द्वारा की जा रही IEC की गतिविधियों के तहत शहर की दीवारों को सुंदर बनाने के लिए विभिन्न प्रकार की स्वच्छता से संबंधित आकर्षक पेंटिंग जो बनाई जा रही हैं, उनसे शहर की सुंदरता बढ़ती है। शहर की अधिक से अधिक दीवारों को आकर्षक बनाने के लिए प्रयास किया जाए।

खबरें और भी हैं…



Source link