पिता ने ही की खिलाफत: सिलेक्शन मैच के लिए जा रहे बेटे को पिता ने पीटा, फिर पत्नी-साली और ससुर पर भी भाई के साथ मिलकर किया हमला

पिता ने ही की खिलाफत: सिलेक्शन मैच के लिए जा रहे बेटे को पिता ने पीटा, फिर पत्नी-साली और ससुर पर भी भाई के साथ मिलकर किया हमला


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Father Beaten Son Going For Selection Match, Then Attacked Wife sister in law And Father in law With Brother

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

क्रिकेट मैच के सिलेक्शन के लिए जा रहे बेटे को पिता ने रोका औऱ पीट दिया। जब बचाने के लिए मां आई तो पति ने उसे साली को और उसके पिता को भी पीटा। पुलिस ने पत्नी कि शिकायत पर केस दर्ज किया है।

संयोगितागंज पुलिस ने पारसी मोहल्ला में रहने वाली 35 वर्षीय खुशबू दीक्षित की शिकायत पर पति हेमन्त उर्फ बन्टी पिता प्रदीप दीक्षित के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़िता ने पुलिस को बताया कि रविवार को उसके बेटे तनीष दीक्षित का क्रिकेट क्लब मे सिलेक्शन मैच था। वहां जाने के लिए खुशबू ने अपने बेटे से कहा, लेकिन पति सामने खड़ा हो गया। उसने बेटे तनीष को जाने से मना कर दिया।

इसी बात को लेकर पिता ने तनीष के साथ मारपीट शुरू कर दी। यह देख खुशबू बीचबचाव करने आई तो उसे भी पीटा। इतना ही नहीं, वह धमकाने लगा और बोला की अपने पिता से मकान का केस लड़ने के लिए पांच लाख रुपए दिलवा, तभी तुझे घर में रहने दूंगा। इसके बाद खुशबू ने अपने घर फोन लगाकर घटना के बारे मे बताया। यह सुन महिला के पिता और बहन भी आ गए। इस पर पति ने अपने भाई के साथ मिलकर सास-सुसर और साली के साथ मारपीट की। आखिरकार वे सभी उनसे बचकर थाने पहुंचे और शिकायत दर्ज करवाई।

खबरें और भी हैं…



Source link