फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा: 700 सैंपल में से 16 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, तीन दिन में 43 संक्रमित मिल चुके हैं

फिर बढ़ रहा कोरोना का खतरा: 700 सैंपल में से 16 की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, तीन दिन में 43 संक्रमित मिल चुके हैं


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

ग्वालियर11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

कोरोना संक्रमित की लगातार बढ़ती संख्या को नियंत्रित करने के लिए कोविड गाइड लाइन का पालन करना बहुत जरूरी है

  • अभी तक कुल संक्रमित की संख्या 18106 पर पहुंची
  • मार्च में फिर से पांव पसार रहा है कोरोना

मास्क न पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन न किए जाने से शहर में कोरोना संक्रमण फिर से पांव पसारने लगा है। सोमवार को 16 नए संक्रमित ग्वालियर में मिले हैं। बीते तीन दिन में 43 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिल चुके हैं। कोरोना संक्रमित की कुल संख्या अब 18106 पर पहुंच गई है। प्रदेश के कई शहरों में कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं।

शहर में कोरोना गाइड लाइन का पालन बिल्कुल भी नहीं हो रहा है। वैक्सीन आने के बाद लोग ज्यादा लापरवाह हो गए हैं। यही कारण है कि महाराष्ट्र के बाद भोपाल, इंदौर में कोरोना के मरीज बढ़ने के साथ ग्वालियर में भी कोरोना के केस बढ़ने लगे हैं। रविवार को जहां 15 नए संक्रमित मिले थे वहीं सोमवार को यह संख्या बढ़कर 16 हो गई है। इन मरीजों को मिलाकर जिले में अबतक 18106 लोगों को कोरोना होने की पुष्टि हो चुकी है। इनमें से 309 लोगों की मौत पूर्व में हो चुकी है।

3132 को लगी वैक्सीन

दूसरी ओर वैक्सीनेशन के तीसरे राउंड में 60 से अधिक उम्र के बुजुर्ग व 45 से 59 वर्षीय गंभीर बीमारी वाले मरीजों को कोरोना से बचाव के लिए वैक्सीन लगाने का अभियान जारी है। सोमवार को सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक 16 अस्पतालों में टीकाकरण अभियान चलाया गया है। सोमवार को 4500 लोगों को टीका लगाने का टारगेट था, लेकिन दिन भर में 3132 लोगों को टीका लग सका है।

खबरें और भी हैं…



Source link