Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
सागर22 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कजलीवन मैदान में चल रही पंडित दीनदयाल फुटबॉल प्रतियोगिता के चौथे दिन न्यू स्टार क्लब और सागर एफसी क्लब के बीच मैच खेला गया। मैच के शुरुआती 10 मिनट में ही न्यू स्टार क्लब के अजहर ने एक गोल दाग कर टीम को बढ़त दिला दी।
दूसरे हाफ में सागर एसपी के विवेक ने गोल मारकर अपनी टीम को बराबरी पर ला दिया। मैच के अंतिम क्षणों में न्यू स्टार के जीशान ने गोलकर टीम को फिर से बढ़त दिलाई। इसके बाद सागर एफसी की टीम ने गोल करने के कई प्रयास किए लेकिन सफल नहीं हो सके। नतीजा न्यू स्टार क्लब ने यह मैच 2-1 से जीत लिया। मैच के मुख्य निर्णायक कयूम खान और सहायक निर्णायक मोहम्मद साबिर थे।