महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि: मनमहेश का रूप धारण कर बाबा महाकाल भक्तों को दर्शन दे रहे हैं, कल माता पार्वती के संग देंगे आशीर्वाद

महाकाल मंदिर में शिव नवरात्रि: मनमहेश का रूप धारण कर बाबा महाकाल भक्तों को दर्शन दे रहे हैं, कल माता पार्वती के संग देंगे आशीर्वाद


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Ujjain
  • Taking The Form Of Manmahesh, Baba Is Giving Darshan To Mahakal Devotees, Tomorrow He Will Give Darshan With Mata Parvati.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

उज्जैन18 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

महाकाल मंदिर में आज बाबा महाकाल मनमहेश स्वरूप में दर्शन दे रहे हैं

  • महाकाल मंदिर में शिव-पार्वती विवाहोत्सव की धूम

उज्जैन के महाकाल मंदिर में दूल्हा बने राजाधिराज बाबा महाकाल ने भक्तों की मनोकामनाएं पूरी करने के लिए मनमहेश रूप धारण कर लिया है। दरअसल महाकाल मंदिर में मनाई जा रही शिव नवरात्रि के छठवें दिन बाबा महाकाल का मनमहेश स्वरूप में श्रृंगार किया गया। मान्यता है कि भगवान के स्वरूप के दर्शन करने से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं। यही वजह है कि भगवान महाकाल का हर भक्त शिव नवरात्रि के द्वारा भगवान के दूल्हा स्वरूप मनमहेश के रूप में दर्शन करता है।

महाकाल मंदिर में इन दिनों शिव-पार्वती के विवाहोत्सव का माहौल है। भक्त विवाह के मंगल गीत गा रहे हैं और नाच रहे हैं। ऐसे में बाबा दूल्हा बने बाबा महाकाल का रोजाना मनमोहक श्रृंगार किया जा रहा है। महाकाल मंदिर में महाशिवरात्रि का पर्व बाबा महाकाल और माता पार्वती के विवाह उत्सव के रूप में मनाया जाता है। पूरे नौ दिन का तक ये उत्सव चलता है।

पं. आशीष गुरू ने बताया कि भगवान महाकाल का दूल्हा स्वरूप में श्रृंगार किया जाता है और एकादश ब्राह्मण रुद्र पाठ करते हैं। इस दौरान भक्त बाबा के नित नए स्वरूप का दर्शन करते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link