मैटियो पेलिकोन रेसलिंग रैंकिंग टूर्नामेंट: बजरंग पूनिया ने मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को हराकर दूसरा गोल्ड जीता

मैटियो पेलिकोन रेसलिंग रैंकिंग टूर्नामेंट: बजरंग पूनिया ने मंगोलिया के तुल्गा तुमुर ओचिर को हराकर दूसरा गोल्ड जीता


  • Hindi News
  • Sports
  • Matteo Pallicone Ranking Series Bajrang Punia Wins 65kg Gold Defeating Tulga Tumur Ochir Of Mongolia

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

रोम3 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

मैटियो पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में बजरंग पूनिया ने दूसरा गोल्ड मेडल जीता। वह ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं।

इटली में चल रही मैटियो पेलिकोन रैंकिंग सीरीज में बजरंग पूनिया ने 65 किलो वेट कैटगिरी में तुल्गा तुमुर ओचिर को हराकर टूर्नामेंट में अपना दूसरा गोल्ड मेडल जीता है। तुल्गा तुमुर 2 पॉइंट अर्जित कर आगे चल रहे थे। लेकिन बजरंग ने अंतिम सेकेंड में 2 पॉइंट कर बराबरी कर लिया। लेकिन बाद में पॉइंट अर्जित करने के कारण बजरंग को विजेता घोषित की गई। पूनिया कोरोना की वजह से एक साल बाद वापसी कर रहे हैं। पिछले साल उन्होंने अमेरिका के जॉर्डन ओलिवर को फाइनल में हराकर टूर्नामेंट में अपना गोल्ड मेडल जीता था।

सेमीफाइनल में अमेरिका के पहलवान को हराया
पूनिया ने सेमीफाइनल में अमेरिका के जोसफ क्रिस्टोफर को 6-3 के अंतर से हराया था, जबकि उन्होंने क्वार्टरफाइनल में तुर्की का सेलिम कोज़ान 7-0 से मात दी।

विनेश ने जीता गोल्ड
पूनिया से पहले रविवार को महिलाओं के 53 किलो वेट कैटगिरी के फाइनल में विनेश फोगाट ने इस टूर्नामेंट में महिला पहलवान कनाडा की डियाना मैरी हेलेन वीकर को 4-0 से हरा कर गोल्ड मेडल जीता। जबकि 57 किलो वेट कैटगिरी में सरिता मोर ने सिल्वर मेडल जीता था।

4 पहलवानों ने अब तक ओलिंपिक कोटा हासिल किया
बजरंग पूनिया पहले ही 65 किलो वेट कैटिगरी में ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके हैं। उनके अलावा पुरुषों में दीपक पूनिया और रवि दहिया ने अपने- अपने वेट कैट गिरी में कोटा हासिल किया है। इनके अलावा विनेश फोगाट ही महिलाओं में ओलिंपिक कोटा हासिल की हैं।

हालांकि, भारतीय पहलवानों के पास ओलिंपिक कोटा हासिल करने के लिए अभी दो मौके हैं। इस साल कजाखस्तान में 9 से 11 अप्रैल तक एशियन क्वालिफायर और बुल्गारिया में 6 से 9 मई तक वर्ल्ड क्वालिफायर होना है।

खबरें और भी हैं…



Source link