संभागीय बैठक में होगा पानी छोड़ने पर निर्णय: अप्रैल में तवा नहराें से मिल सकता है मूंग के लिए पानी

संभागीय बैठक में होगा पानी छोड़ने पर निर्णय: अप्रैल में तवा नहराें से मिल सकता है मूंग के लिए पानी


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

हाेशंगाबाद9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

ग्रीष्मकालीन मूंग फसल के लिए 1 अप्रैल के बाद ही नहरों में पानी छोड़ने की संभावना है। तवा डेम से जिले के कितने हेक्टेयर रकबे के लिए पानी छोड़ा जाएगा। यह निर्णय होने वाली संभागीय और जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक में लिया जाएगा।

संभागीय जल उपभोक्ता समिति की बैठक संभाग आयुक्त के कार्यालय में होगी। जिला जल उपभोक्ता समिति की बैठक एक सप्ताह के अंदर हाे सकती है। हरदा जिले ने बैठक कर ली है। जिले में इसके लिए अभी बैठक का समय ही तय नहीं हुआ है। जिले के किसानों ने चने की फसल कटाई के बाद खेतों की जुताई शुरू कर दी है। वहीं गेहूं की कटाई भी शुरू रही है। गेहूं की कटाई के बाद भी मूंग बोवनी के लिए तैयारी की जाएगी।

सूत्रों के मुताबिक डेम से इस बार 55 दिन पानी छाेड़ने की याेजना है। बैठक के बाद तय दिनांक काे ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए नहरों में छोड़ा जाएगा। बाकी पानी रिजर्व में रखा जाएगा। जल संसाधन विभाग के अधीक्षण यंत्री एसके सक्सेना का कहना है नहरों में ग्रीष्मकालीन मूंग के लिए पानी छोड़ा जाएगा। होशंगाबाद में संभागीय जल उपभोक्ता समिति की बैठक हाेगी। उसी में तारीख निर्धारित की जाएगी।

खबरें और भी हैं…



Source link