सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का प्रयास: बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम तो बकायादारों ने किया दुर्व्यवहार, स्वीमिंग पूल मालिक पर डीपी में ताला डालने का आरोप

सरकारी काम में बाधा पहुंचाने का प्रयास: बिजली कनेक्शन काटने पहुंची टीम तो बकायादारों ने किया दुर्व्यवहार, स्वीमिंग पूल मालिक पर डीपी में ताला डालने का आरोप


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • When The Team Reached To Cut The Electricity Connection, The Defaulters Misbehaved, The Swimming Pool Owner Was Accused Of Locking The DP

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर5 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

सराफा बाजार में पुलिस के हस्तक्षेप से मामला शांत हुआ।

  • सराफा बाजार में एक ज्वेलर्स पर बकाया राशि वसूलने के लिए पहुंची थी बिजली कंपनी की टीम
  • टीम को देखकर जमा हो गए लोग, लाइनमैन को कनेक्शन काटने से रोका

नगर संभाग की टीम ने सोमवार से डिश-कनेक्शन अभियान 2.0 शुरू किया है। इसके तहत बिजली कंपनी की 10 टीम इंजीनियरों के नेतृत्व में करीब 150 कर्मचारियों के साथ बकायादारों क‌े कनेक्शन काटने के लिए निकली। शहर के विभिन्न क्षेत्रों में टीमों ने कनेक्शन काटे तो वहीं सराफा बाजार क्षेत्र में कनिष्ठ अभियंता मीनल पंत व सहायक अभियंता कुंदन कुमार के नेतृत्व में जब टीम पहुंची तो वहां के बकायादारों ने टीम के साथ दुर्व्यवहार किया। अधिकारियों ने बताया कि सुनरया ज्वेलर्स पर बिजली चोरी की बकाया राशि लंबित है, जिसे जमा करवाने के लिए टीम पहुंची तो परिवार के सदस्य बाहर आ गए और लाइन नहीं काट पाने की धमकी दी। जब लाइनमैन लाइन काटने के लिए पोल पर चढ़ा तो लोगों ने चिल्लाते हुए लाइनमैन को रोका और सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने की कोशिश की। इसके बाद मौके पर ईई एसके सिन्हा अन्य अधिकारियों के साथ पहुंचे और बाकि सुरक्षा स्टाफ को भी मौके पर आने के लिए निर्देश दिए। इसके बाद पुलिस के हस्तक्षेप से कनेक्शन काटा गया और बकायादार को समझाइश दी कि शासकीय राजस्व की वसूली में व्यवधान डालने और विवाद पैदा करने पर केस भी दर्ज हो सकता है। अधिकारियों ने बताया कि आगे से व्यवधान पैदा करने वाले के खिलाफ केस दर्ज कराया जाएगा।

डीपी बॉक्स में डला ताला, इससे डिश-कनेक्शन नहीं कर पाई।

डीपी बॉक्स में डला ताला, इससे डिश-कनेक्शन नहीं कर पाई।

डीपी में ही डाल दिया ताला
सहायक अभियंता शुभम त्यागी ने बताया कि निहाल स्वीमिंग पूल पर करीब 10 हजार रुपए बिजली बिल का बकाया है। जिसका नाम टॉप-100 बकायादारों में भी शामिल है। सोमवार को टीम जब डिश-कनेक्शन के लिए पहुंची तो ट्रांसफॉर्मर के डीपी बॉक्स में ताला डला मिला। जब टीम कनेक्शन काटने के लिए ताला तोड़ने लगी तो वहां उपस्थित पूल के कर्मचारी ने शाम तक रुपए जमा करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों ने बताया कि बिल जमा नहीं होने पर कनेक्शन काट दिया जाएगा और बिजली कंपनी की प्रॉपर्टी पर कब्जा करने का केस दर्ज किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link