सूखी फसल में लगी आग: शॉर्ट सर्किट से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में स्वाहा; दो दिन में दूसरा हादसा, एक दिन पहले जली थी उपज से भरी ट्रॉली

सूखी फसल में लगी आग: शॉर्ट सर्किट से खेत में खड़ी गेहूं की फसल में स्वाहा; दो दिन में दूसरा हादसा, एक दिन पहले जली थी उपज से भरी ट्रॉली


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Short Circuit Fire In A Dry Crop Standing In The Field; The Second Incident In Two Days, The Trolley Filled With Produce Was Burnt A Day Before

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक

सानौधा में किसान के खेत में आग लगने से जली गेहूं की उपज।

  • सानौधा थाना क्षेत्र में किसान बृजेन्द्र सिंह के खेत में लगी आग

किसान की मेहनत के बाद खेतों में खड़ी सूखी फसलों में अगजनी की घटनाएं बढ़ रही हैं। ताजा मामला सानौधा थाना क्षेत्र का है। सोमवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे किसान बृजेन्द्र सिंह की खेत में खड़ी सूखी फसल में अचानक आग लग गई। खेत से बिजली लाइन निकली हुई है। बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से चिंगारी निकाल कर सूखी खड़ी फसल पर गिरी और गेहूं की फसल ने तेजी से आग पकड़ ली। ग्रामीणों ने खेत में आग लगी देखकर तुरंत सानौधा थाने में सूचना दी और मौके पर शाहपुर से फायर बिग्रेड पहुंची। जिसने आग पर काबू पाया। हालांकि खेत के कुछ हिस्सों की सूखी फसल जलकर खाक हो गई। एक दिन पहले ही जैसीनगर क्षेत्र के अमोद नएगांव में किसान साहब सिंह ठाकुर की गेहूं की उपज से भरी ट्रॉली जलकर खाक हो गई थी। वे उपज को थ्रेसिंग के लिए लेकर जा रहे थे, तभी अचानक भरी ट्रॉली में आग लग गई और पूरी उपज जल गई। आग लगते ही पास के ही खेत के ट्यूबबेल की मदद से ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया। आग लगने का कारण अभी तक स्पष्ट नहीं हो सका है। इन दोनों घटनाओं में किसानों को आर्थिक नुकसान होने के साथ-साथ पिछले चार माह की उनकी मेहनत पर भी पानी फिर गया।

खबरें और भी हैं…



Source link