Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
भोपाल4 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- निगम ने बनाई साइंटिफिक लैंडफिल साइट
- मीडिया कर्मियों की टीम को अफसरों ने हराया
आदमपुर छावनी जहां कचरा डम्प होता है, वहां रविवार को मीडियाकर्मियों व नगर निगम अफसरों ने क्रिकेट मैच खेला। पांच एकड़ एरिया में साठ फीट गहराई में बनी इस साइंटिफिक लैंडफिल साइट पर हुए इस मैच में आखिरी बॉल तक रोमांच बना रहा। ऑफिसर्स 11 ने पत्रकार 11 को एक रन से मैच हरा दिया। सुबह 8 बजे निगम अफसरों की बल्लेबाजी से मैच की शुरुआत हुई। कमिश्नर वीएस चौधरी कोलसानी और स्मार्ट सिटी के कंपनी के सीईओ आदित्य सिंह ने ओपनिंग की। पहले ओवर से ही मैच में रोमांच शुरू हो गया था। चौथी बॉल पर ही आदित्य सिंह को कैच आउट की जोरदार अपील हुई, जिसे अम्पायर ने नकार दिया। पत्रकारों ने अम्पायर के निर्णय पर हल्की नाराजगी जताई लेकिन दोस्ताना अंदाज में खेला जा रहा मैच आगे बढ़ गया।
इसके बाद पत्रकार 11 के कप्तान जितेंद्र शर्मा बॉलिंग के लिए आए उनकी पहली बॉल पर ही कोलसानी कैच आउट हो गए। और अगली ही बॉल पर आदित्य सिंह क्लीन बोल्ड हो गए। जितेंद्र नेे इस ओवर में तीन विकेट लिए। निगम अफसरों की टीम ने 141 रन बनाए। रवि नरवारे ने 4 चौके और 9 छक्कों की मदद से नाबाद 80 रन बनाए। जवाबी पारी खेलते हुए पत्रकार 11 ने कुल 140 रन बनाए।
आदमपुर छावनी – यहां बदबू के कारण खड़े नहीं हो सकते थे
घायल हो गए निगम के इंजीनियर सौरभ गर्ग
मैच के दौरान नगर निगम के इंजीनियर सौरभ गर्ग घायल हो गए। रन लेते हुए दौड़ कर वे पिच से बाहर निकल गए और मैदान के बाहर पड़ी पॉलिथिन में फिसल कर गिर गए। हालांकि उन्होंने पूरा मैच खेला।
पहली बार आया तो 3 दिन तक गाड़ी से बदबू नहीं गई
कमिश्नर ने बताया कि जब वे पहली बार यहां आए थे तो गाड़ी में मक्खियां भर गईं थीं। बड़ी मुश्किल से उन्हें बाहर निकाला। बदबू इतनी थी कि तीन दिन तक गाड़ी से बदबू नहीं गई। कलेक्टर अविनाश लवानिया भी मैच के दौरान आदमपुर छावनी पहुचे। उन्होंने कुछ देर कमेंटरी भी की।
शुभकामनाएं…ऐसे ही भोपाल को जिताएं
पत्रकार 11 के कप्तान ने कहा कि जिस तरह एक रन से आज नगर निगम अफसरों ने हमारी टीम को हराया है। हम शुभकामनाएं देते हैं कि अफसर स्वच्छता सर्वे में भोपाल को जिताएं।
यहां लगाए जा रहे बायो सीएनजी और चारकोल निर्माण के प्लांट
आदमपुर छावनी में 5 एकड़ एरिया में 7 मीटर गहराई में साइंटिफिक लैंडफिल साइट बनाई गई है। आदमपुर छावनी में कुल 44.9 एकड़ जमीन पर कचरा डम्पिंग के साथ प्रोसेसिंग आदि के काम हो रहे हैं। यहां तीन ट्रामल मशीनें लगाईं गईं हैं। कम्पोस्ट बनाने का काम चल रहा है। इसके अलावा बायो सीएनजी और चारकोल निर्माण के प्लांट लगाए जा रहे हैं। प्लास्टिक कचरे को सीमेंट प्लांट में ईंधन की तरह उपयोग के लिए भेजा जा रहा है।