नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लेकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में अब तक 515 रन बनाए हैं.
वायरल हो रही पंत के बचपन की फोटो
इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह आशीष नेहरा से अपने बैट पर ऑटोग्राफ ले रहे हैं.
Ashish Nehra – The man behind the success of #Kohli and #RishabhPant Hope he visits all the schools, colleges and universities.#SunilGavaskar #INDvENG #TeamIndia #Rishabh #indiavsEngland #RishabPant #WTC21 #cricket pic.twitter.com/aqjQkcpptp
— Sai Indra Maryada (@Saiindra93) March 6, 2021
कोहली के साथ हो रही तुलना
पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस फोटो को लेकर मजेदार ट्वीट किया है. आकाश चोपड़ा ने लिखा कि हमने युवा विराट कोहली की भी ऐसी ही एक तस्वीर आशीष नेहरा के साथ देखी थी. अब आप समझ सकते हैं कि सफलता की सीक्रेट रैसिपी क्या है.
We saw a similar picture of young Kohli too. So…..you know the secret recipe now https://t.co/U1z5o7iLoB
— Aakash Chopra (@cricketaakash) March 5, 2021
कोहली की तस्वीर भी हुई थी वायरल
आपको बता दें कि ऋषभ पंत से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के भी बचपन की एक फोटो काफी वायरल हुई थी. उस फोटो में भी आशीष नेहरा ही थे और वो विराट कोहली को पुरस्कार दे रहे थे. नेहरा और ऋषभ पंत क्लब से लेकर घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए साथ खेले हैं.
ऋषभ पंत बना चुके हैं 515 रन
इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋषभ पंत पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं, वहीं भारतीय बल्लेबाजो में वो टॉप पर हैं. ऋषभ पंत ने इस साल 6 टेस्ट मैचों में 64.37 की औसत से 515 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से 14 छक्के भी निकले हैं.