Ashish Nehra के साथ Rishabh Pant के बचपन की फोटो हुई वायरल, फैंस ने Virat kohli के साथ कर दी तुलना

Ashish Nehra के साथ Rishabh Pant के बचपन की फोटो हुई वायरल, फैंस ने Virat kohli के साथ कर दी तुलना


नई दिल्ली: टीम इंडिया के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत (Rishabh Pant) इन दिनों अपने करियर की बेहतरीन फॉर्म में चल रहे हैं. ऑस्ट्रेलियाई दौरे से लेकर इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज तक ऋषभ पंत (Rishabh Pant) का बल्ला जमकर रन उगल रहा है. ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने साल 2021 में टेस्ट क्रिकेट में अब तक 515 रन बनाए हैं.

वायरल हो रही पंत के बचपन की फोटो 

इसी बीच ऋषभ पंत (Rishabh Pant) की भारत के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज आशीष नेहरा के साथ एक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है, जिसमें वह आशीष नेहरा से अपने बैट पर ऑटोग्राफ ले रहे हैं.

कोहली के साथ हो रही तुलना 

पूर्व क्रिकेटर आकाश चोपड़ा ने भी इस फोटो को लेकर मजेदार ट्वीट किया है. आकाश चोपड़ा ने लिखा कि हमने युवा विराट कोहली की भी ऐसी ही एक तस्वीर आशीष नेहरा के साथ देखी थी. अब आप समझ सकते हैं कि सफलता की सीक्रेट रैसिपी क्या है.

कोहली की तस्वीर भी हुई थी वायरल 

आपको बता दें कि ऋषभ पंत से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली के भी बचपन की एक फोटो काफी वायरल हुई थी. उस फोटो में भी आशीष नेहरा ही थे और वो विराट कोहली को पुरस्कार दे रहे थे. नेहरा और ऋषभ पंत क्लब से लेकर घरेलू क्रिकेट में दिल्ली के लिए साथ खेले हैं.

ऋषभ पंत बना चुके हैं 515 रन

इस साल टेस्ट में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में ऋषभ पंत पूरी दुनिया में दूसरे नंबर पर हैं, वहीं भारतीय बल्लेबाजो में वो टॉप पर हैं. ऋषभ पंत ने इस साल 6 टेस्ट मैचों में 64.37 की औसत से 515 रन बनाए हैं. इस दौरान ऋषभ पंत के बल्ले से 14 छक्के भी निकले हैं.





Source link