इंग्लैंड के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारत ने अपना दबदबा साबित कर दिया. अब भारत को 5 टी20 मैचों की सीरीज 12 मार्च से लेकर 20 मार्च तक खेलनी है. ये सभी मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले जाएंगे. टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ अबतक 14 टी20 मैच खेले हैं. इनमें 7 भारत ने और 7 इंग्लैंड ने जीते हैं. इंग्लैंड के पास मजबूत टी20 टीम है, जिसमें ऑयन मोर्गन, जेसन राय, जोस बटलर, जोनी बेयरेस्टो के अलावा कई अनुभवी खिलाड़ी हैं, जिन्हें भारत में टी20 खेलने का अनुभव है. दोनों ही टीमें टी-20 वर्ल्ड कप की भी मजबूत दावेदार हैं. इस सीरीज से पहले आइए जानते हैं कि इंग्लैंड के खिलाफ टी20 में किन भारतीय बल्लेबाजों ने अधिक रन बनाए है. (Dhoni, Rohit, Virat/Instagram)