CSK के लिए एक टेस्ट मैच छोड़ देंगे सैम करन (फोटो-सैम करन इंस्टाग्राम)
चेन्नई सुपरकिंग्स के ऑलराउंडर सैम करन (Sam Curran) भारत के खिलाफ टी20 और वनडे सीरीज खेलेंगे, इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर चेन्नई सुपरकिंग्स प्लेऑफ में पहुंची तो वो न्यूजीलैंड के खिलाफ पहला टेस्ट नहीं खेलेंगे.
करन ने ब्रिटिश मीडिया से कहा, ‘ जाहिर है आपको देखना होगा कि आईपीएल टूर्नामेंट कैसे चलता है. अगर हम क्वालीफिकेशन (फाइनल) से चूक जाते है तो शायद टेस्ट मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे.’ महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी वाली टीम के अहम सदस्य करन ने कहा, ‘ अगर टीम फाइनल में पहुंचती है तो स्थिति थोड़ी अलग होगी. इसमें अभी काफी समय है. अभी किसी को नहीं पता कि आगे क्या होने वाला है, देखते है क्या होता है. ‘
आईपीएल से टी20 वर्ल्ड कप की बेहतरीन तैयारी होगी-सैम करन
चेन्नई सुपर किंग्स का 22 साल का यह हरफनमौला खिलाड़ी भारत इंग्लैंड के बीच होने वाले सीमित ओवरों की सीरीज के लिए यहां पहुंचा है. वह इस सीरीज के बाद अपनी आईपीएल टीम से जुड़ेंगे. उन्होंने कहा, ‘ खिलाड़ी के तौर पर उस टूर्नामेंट (आईपीएल) से जुड़ना शानदार है खासकर तब जब आगामी टी20 विश्व कप भारत में होना है. इससे बेहतर तैयारी होगी. इन परिस्थितियों को खुद में सुधार करने का अच्छा मौका मिलेगा.’तीन बार की आईपीएल चैम्पियन चेन्नई की टीम के लिए पिछला सीजन काफी बुरा रहा था. यह पहली बार था धोनी की अगुवाई वाली यह टीम प्लेऑफ में पहुंचने में नाकाम रही थी. टीम तालिका में सातवें पायदान पर थी लेकिन करन ने यूएई में खेले गये टूर्नामेंट के 14 मैचों में 13 विकेट लेने के अलावा एक अर्धशतकीय पारी के साथ 186 रन बनाये थे. उन्होंने कहा, ‘ मेरे लिए वह गर्व करने वाला पल था. मुझे लगा कि मैं अलग हालातों में ढल सकता हूं. जब भी मुझे बल्लेबाजी या गेंदबाजी का मौका मिला मैंने अपने कौशल को परखने की कोशिश की. मेरे लिए टी20 विश्व कप की टीम में जगह पक्का करने का यह अच्छा मौका है.’
यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टी20 सीरीज के पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, इस गेंदबाज का खेलना संदिग्ध
उन्होंने कहा कि आईपीएल ने उन्हें बेहतर खिलाड़ी बनने में मदद की है. उन्होंने कहा, ‘ पिछले कुछ समय में मैंने निश्चित रूप से महसूस किया कि पिछले साल दुबई (यूएई) में आईपीएल खेलने के बाद मैं बेहतर खिलाड़ी बना हूं. मुझे अलग-अलग भूमिकाएं दी गयी जिसका मैने वास्तव में लुत्फ उठाया.’