जोफ्रा आर्चर IPL 2021 से हो सकते हैं बाहर! (PC-JOFRA ARCHER INSTAGRAM)
इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) कोहनी की चोट से जूझ रहे हैं, उनका भारत के खिलाफ टी20 सीरीज खेलना भी तय नहीं है.
25 साल के जोफ्रा आर्चर ने भारत-इंग्लैंड सीरीज में सिर्फ 35.1 ओवर ही फेंके थे और इसके बाद वो चोटिल हो गए. हालांकि इंग्लैंड के कोच क्रिस सिल्वरवुड ने आर्चर की सर्जरी की आशंकाओं को खारिज कर दिया है. उनके मुताबिक आर्चर की कोहनी में दर्द जरूर है और मेडिकल टीम उसका इलाज कर रही है.
पिछले साल लगी थी आर्चर को चोट
आपको बता दें जोफ्रा आर्चर की कोहनी की चोट पिछले साल हुए साउथ अफ्रीका के दौरान उभरी थी. आर्चर के हाथ में स्ट्रेस फ्रैक्चर हुआ था और इस वजह से ये तेज गेंदबाज श्रीलंका दौरे से भी बाहर हो गया था. इंग्लैंड के कोच सिल्वरवुड ने कहा कि वो जोफ्रा आर्चर को हर फॉर्मेट के लिए फिट देखना चाहते हैं. यही वजह है कि इंग्लैंड आर्चर पर काफी ध्यान दे रहा है.यह भी पढ़ें: साउथेम्प्टन में खेला जाएगा वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल, बोर्ड अध्यक्ष सौरव गांगुली ने पुष्टि की
आर्चर बाहर हुए तो राजस्थान रॉयल्स का क्या होगा?
जोफ्रा आर्चर की चोट आईपीएल टीम राजस्थान रॉयल्स के लिए बड़े झटके की तरह है. आर्चर राजस्थान रॉयल्स की तेज गेंदबाजी के सबसे बड़े हथियार हैं. अगर आर्चर को सर्जरी की सलाह दी गई तो वो आईपीएल 2021 से बाहर हो जाएंगे. बता दें आईपीएल का आगाज 9 अप्रैल से शुरू हो रहा है. आर्चर ने आईपीएल 2020 में खेले 14 मैचों में 20 विकेट अपने नाम किये थे और उनका इकॉनमी रेट महज 6.55 था. आर्चर ने डेथ ओवर्स में भी अच्छी गेंदबाजी की थी. आईपीएल 2018 में डेब्यू करने वाले आर्चर को राजस्थान रॉयल्स ने 7.2 करोड़ में खरीदा था. आर्चर ने 46 आईपीएल विकेट अपने नाम किये हैं.