ओपनर (शिखर धवन, पृथ्वी शॉ) – आईपीएल में 44.14 की औसत और 144.73 की स्ट्राइक रेट से 618 रन बनाने वाले शिखर धवन इस साल भी ओपनर के रूप में दिखाई देंगे. दिल्ली के लिए दूसरे ओपनर को चुनना थोड़ा मुश्किल है. अजिंक्य रहाणे एक विकल्प हो सकते हैं. मार्कस स्टोयनिस 2020 में टीम के लिए कुछ मैचों में पारी की शुरुआत कर चुके हैं. उस स्थिति में अजिंक्य रहाणे को तीसरे नंबर पर खेलना होगा. इससे कप्तान श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत के लिए कम गेंदें खेलने के लिए बचेंगी. एक संभावना यह भी है कि स्टीव स्मिथ पारी की शुरुआत करें. वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज शिमरोन हेटमायर भी पारी की शुरुआत कर सकते हैं. इन सब खिलाड़ियों को देखा जाए तो पृथ्वी शॉ दिल्ली के लिए बेस्ट ओपनर होंगे. पिछले साल अच्छी शुरुआत के बावजूद वह कुछ खास नहीं कर पाए, लेकिन इस साल वह बेहतर करने के लिए बाजिद होंगे. हाल ही में उन्होंने डोमेस्टिक क्रिकेट में फॉर्म हासिल की है.
IPL 2021: खिताबी सूखे को खत्म करने के लिए ऐसी हो सकती है RCB की संभावित प्लेइंगXI
मध्यक्रम (श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत और शिमरोन हेटमायर): नंबर 3 और 4 के लिए दिल्ली के पास श्रेयस अय्यर और ऋषभ पंत हैं. ये दोनों पिछले साल की असफलता को भूलकर आगे बढ़ना चाहेंगे. हेटमायर को स्मिथ के मुकाबले तरजीह दी जाएगी. हेटमायर अकेले दम पर मैच का रुख पलट सकते हैं. हालांकि, आईपीएल 2020 में उनकी परफॉर्मेंस में कंसीस्टेंसी नहीं थी. इस साल हेटमायर अपनी मोटी रकम को जायज साबित करना चाहेंगे.ऑल राउंडर्स (मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल): आईपीएल 2020 में मार्कस स्टोइनिस कुछ ऑल राउंडरों में से थे, जिन्होंने अपनी छाप छोड़ी थी. डेथ ओवरों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी की थी और कुछ मैच अकेले दम पर जितवाए थे. क्रिस वोक्स और टॉम करेन उनके बैकअप के लिए रहेंगे. अक्षर पटेल प्लेइंग इलेवन में रहेंगे. वह टीम के अहम खिलाड़ी हैं. अच्छी बल्लेबाजी के साथ वह इकोनॉमिकल गेंदबाजी भी करते हैं.
गेंदबाजः (रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नार्खिया और अमित मिश्रा): अश्विन नियमित रूप से अच्छी गेंदबाजी करते हैं. दिल्ली उन्हें अनदेखा नहीं कर सकती. उनके साथ रबाडा और नार्खिया तेज गेंदबाज होंगे. फाइनल स्पॉट इस बात पर निर्भर करेगा कि मैच कहां खेला जा रहा है. टर्निंग ट्रेक पर अमित मिश्रा खेलेंगे और सीम गेंदबाजों की मदद करने वाली पिचों पर उमेश यादव या इशांत शर्मा खेल सकते हैं.
IPL 2021: रैना की होगी वापसी, पुजारा को करना पड़ सकता है इंतजार, ऐसी हो सकती है CSK की प्लेइंग XI
आईपीएल 2021 के लिए दिल्ली कैपिटल्स की मजबूत प्लेइंग XI
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, कगिसो रबाडा, एनरिच नार्खिया और अमित मिश्रा.
दिल्ली कैपिटल्स की पूरी टीम:
श्रेयस अय्यर, अजिंक्य रहाणे, अमित मिश्रा, अवेश खान, अक्षर पटेल, इशांत शर्मा, कगिसो रबाडा, पृथ्वी शॉ, आर अश्विन, ऋषभ पंत, शिखर धवन, शिमरन हेटमायर, मार्कस स्टोइनिस, ललित यादव, एनरिच नार्खिया, प्रवीण दुबे, क्रिस वोक्स, स्टीव स्मिथ, टाम करेन, सैम बिलिंग्स, उमेश यादव, लुकमान मेरीवाला और एम सिद्धार्थ.