OLA ने जारी की अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की इमेज, जानिए कैसा है ये स्कूटर

OLA ने जारी की अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की इमेज, जानिए कैसा है ये स्कूटर


ओला ने अपने पहले इलेक्ट्रिक स्कूटर की इमेज रिलीज की. (फाइल फोटो)

OLA के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन, सिंगल साइड स्विंग आर्म और फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी. OLA ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को डच ब्रैंड से अलग दिखने के लिए मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किये है.

नई दिल्ली. मोबाइल ऐप बेस्ड कंपनी कैब बुकिंग सर्विस देने वाली OLA अब इलेक्ट्रिक टू व्हीलर मैन्युफैक्चरिंग में उतर गयी है. हाल ही में OLA ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर इसकी तस्वीरें जारी की है. कंपनी जल्द ही अपने इलेक्ट्रिक टू व्हीलर स्कूटर को भारतीय बाजार में लॉन्च करने जा रही है. कंपनी का कहना है की वो इसे 2021 के बीच में बाजार में उतार सकती हैं. पिछले साल OLA ने नीदरलैंड की इलेक्ट्रिक स्कूटर ब्रांड Etergo को खरीदा है. अब कंपनी अपने नए इलेक्ट्रिक स्कूटर में Etergo की तकनीक और फीचर्स पर काम करेगी.

OLA के इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स – OLA के इस नए इलेक्ट्रिक स्कूटर के फ्रंट में  टेलिस्कोपिक फोर्क्स सस्पेंशन, सिंगल साइड स्विंग आर्म और फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा मिलेगी. OLA ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर को डच ब्रैंड से अलग दिखने के लिए मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किये है.

यह भी पढ़ें: दुनिया में सबसे ज्यादा सर्च की गई ये कार, जानें Top 10 Searched Car

यहां बना रहा है OLA का इलेक्ट्रिक स्कूटर- आपको जानकारी के लिए बता दें की Etergo ऐप स्कूटर स्वैपेबल हाई एनर्जी डेंसिटी बैटरी के साथ आता है. ये स्कूटर सिर्फ 3.9 सेकंड में 45 किलोमीटर की रफ़्तार पकड़ सकता है जिसकी ड्राइविंग रेंज फुल चार्ज के बाद 240 किलोमीटर तक है. इस स्कूटर में 50 लीटर का स्टोरेज स्पेस भी मिलता है. OLA ने भारत के तमिलनाडु में 500 एकड़ जमीन में दुनिया की सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक स्कूटर की फैक्ट्री बनाने का काम शुरू कर दिया है. कंपनी अगले कुछ महीनों में इस फैक्ट्री के निर्माण में तेजी लाएगी.यह भी पढ़ें: Atom 1.0 बाइक से सिर्फ 7 रुपये में करें 100 किलोमीटर का सफर, जानें सबकुछ

OLA ने अपनी इस नयी फैक्ट्री ने निर्माण के लिए एक निर्धारित समय सीमा भी तय की है जिसमे 10 मिलियन से ज्यादा मानव-घंटे लगेंगे. एक  रिपोर्ट के अनुसार इस फैक्ट्री के निर्माण में करीब 10,000 लोगों को काम मिल सकता है.








Source link