जर्मन ऑटोमेकर पोर्श ने दो इलेक्ट्रिक बाइक्स लॉन्च की. (PC Porsche )
Porsche Taycan Cross Turismo की कीमत $ 8,549 है. वहीं Porsche eBike Sport की कीमत $10,700 है. ये दोनों ही इलेक्ट्रिक बाइक्स जल्द ही रोड़ पर दौड़ती हुई दिखाई देंगी.
Porsche की इलेक्ट्रिक बाइक्स की कीमत – Porsche Taycan Cross Turismo की कीमत $ 8,549 है. वहीं Porsche eBike Sport की कीमत $10,700 है. ये दोनों ही इलेक्ट्रिक बाइक्स जल्द ही रोड़ पर दौड़ती हुई दिखाई देंगी.
यह भी पढ़ें: 2021 KTM 1290 सुपर एडवेंचर R बाइक, यहां देखें फीचर्स, डिजाइन और भी बहुत कुछ
Porsche Sport इलेक्ट्रिक बाइक के फीचर्स – पोर्श ने अपनी दोनों इलेक्ट्रिक बाइक्स को अलग-अलग जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया है. जहां पोर्श क्रॉस इलेक्ट्रिक बाइक रोजमर्रा की जरूरत के हिसाब से डिजाइन किया है. वहीं पोर्श स्पोर्ट को लॉग राइड के हिसाब से डिजाइन किया गया है. कंपनी ने पोर्श स्पोर्ट में EP8 motor दी है जो इस बाइक को 25 kmph की टॉप स्पीड देती है. इसके साथ ही इस ई-बाइक में गियर शिफ्टिंग सिस्टम और Magura high-performance ब्रेक दिए है और इसमें रात में सफर करने के लिए M99 LED लाइट दी गई है.यह भी पढ़ें: Atom 1.0 बाइक से सिर्फ 7 रुपये में करें 100 किलोमीटर का सफर, जानें सबकुछ
Porsche Taycan Cross के फीचर्स – इस इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने Shimano Magura-MT मोटर दी है. इसके साथ ही Cross इनेक्ट्रिक बाइक में हाई performance ब्रेक दिए गए है.