Team India के ये स्टार क्रिकेटर्स बन गए बच्चे, Shikhar Dhawan के Video पर चहल ने जमकर लिए मजे

Team India के ये स्टार क्रिकेटर्स बन गए बच्चे, Shikhar Dhawan के Video पर चहल ने जमकर लिए मजे


अहमदाबाद: इंग्लैंड के खिलाफ टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के खिलाड़ी जमकर मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं. हाल ही में भारत ने मेहमान इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में 3-1 से मात दी थी और अब उसका अगला टारगेट पांच मैचों की टी-20 सीरीज है. टी-20 सीरीज का आगाज 12 मार्च से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में होने जा रहा है.

बच्चे बन गए स्टार क्रिकेटर्स 

टी-20 सीरीज से पहले टीम इंडिया (Team India) के ‘गब्बर’ शिखर धवन (Shikhar Dhawan) अपनी टीम के साथी खिलाड़ियों कुलदीप यादव, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत के साथ बच्चे बन गए हैं. दरअसल, शिखर धवन, कुलदीप यादव, रोहित शर्मा और ऋषभ पंत बच्चे की तरह खेलते हुए नजर आ रहे हैं, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है.

बच्‍चों की साइकिल चलाते नजर आए कुलदीप

शिखर धवन ने इस वीडियो को शेयर करते हुए कहा, ‘जितने मर्जी बड़े हो जाएं, पर बचपन नहीं जाना चाहिए. लाइफ में काम तो जरूरी है ही, मगर लाइट रहने के लिए मस्‍ती करना भी. कुलदीप यादव अपनी पहली राइड सीख रहे हैं.’ इस वीडियो में कुलदीप यादव बच्‍चों की साइकिल चलाते नजर आ रहे हैं.

चहल और धनश्री ने लिए मजे 

भारतीय क्रिकेट टीम के बड़े स्टार क्रिकेटर्स को ऐसे बच्चों की तरह मस्ती करता देख युजवेंद चहल और उनकी पत्नी धनश्री वर्मा ने मजे लिए हैं. चहल ने कमेंट किया, ‘रूम से देख रहा हूं बच्चों की मस्ती.’ चहल के कमेंट के बाद धनश्री ने भी कमेंट किया और लिखा, ‘वह भी आप लोगों के पास जाना चाह रहा है.’

टी-20 सीरीज के बाद होगा IPL

बता दें कि टीम इंडिया ने वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैम्पियनशिप के फाइनल में प्रवेश कर लिया है. अब 18 से 22 जून तक भारत और न्‍यूजीलैंड के बीच वर्ल्‍ड टेस्‍ट चैम्पियनशिप का खिताबी मुकाबला खेला जाएगा. टीम इंडिया अब 5 टी-20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलेगी. इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज के बाद आईपीएल का आगाज होने वाला है. 9 मई से आईपीएल का 14वां सीजन खेला जाएगा. इस बार आईपीएल का फाइनल 30 मई को अहमदाबाद में खेला जाएगा.





Source link