Vijay Hazare Trophy 2021: प्रियांक पांचाल ने लगाया शतक
कर्नाटक ने केरल को और गुजरात ने आंध्र प्रदेश को हराकर विजय हजारे ट्रॉफी (Vijay Hazare Trophy 2021) के सेमीफाइनल में जगह बनाई. प्रियांक पांचाल, देवदत्त पड्डिकल और रविकुमार समर्थ ने शतक लगाए.
विजय हजारे ट्रॉफी के पहले क्वार्टर फाइनल मैच में गुजरात ने आंध्र को 300 रनों का विशाल लक्ष्य दिया. गुजरात के कप्तान प्रियांक पांचाल ने 134 रनों की पारी खेली. अपनी शतकीय पारी में पांचाल ने 2 छक्के और 10 चौके लगाए. इसके बाद गुजरात के गेंदबाज अरजान ने आंध्र प्रदेश के बल्लेबाजों को खूब तंग किया और छठे ओवर तक टीम के लिए 3 विकेट गिरा दिये. रिकी भुई ने 67 रन बनाकर टीम को संभालने की कोशिश की लेकिन उनकी टीम 41.2 ओवर में 182 रन ही बना पाई. अरजान ने 30 रन देकर 4 विकेट लिये. वहीं पीयूष चावला ने 3 विकेट हासिल किये. गुजरात ने टूर्नामेंट में अपना विजयी सफर बरकरार रखा है ये उसकी लगातार छठी जीत है.
कर्नाटक की जीत में चमके समर्थ और पडिक्कल
कर्नाटक ने भी केरल को 80 रनों के बड़े अंतर से हराया. केरल की बॉलिंग पर कर्नाटक के कप्तान रविकुमार समर्थ और देवदत पडिक्कल की जोड़ी भारी पड़ी. दोनों बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए 247 रनों की विशाल साझेदारी की. पडिक्कल ने 119 गेंदों में 101 और रविकुमार समर्थ ने 192 रन बनाए. कप्तान समर्थ 49वें ओवर में आउट हुए और अपने शतक से चूक गए. बता दें समर्थ ने अपनी पारी में 22 चौके और 3 छक्के लगाए और उन्होंने भी टूर्नामेंट में 600 से ज्यादा रन बना दिये हैं. पडिक्कल की बात करें तो उनके बल्ले से लगातार चार शतक निकल चुके हैं.यह भी पढ़ें: IND vs ENG: टी20 सीरीज के पहले इंग्लैंड के लिए बुरी खबर, इस गेंदबाज का खेलना संदिग्ध
विजय हजारे ट्रॉफी का तीसरा क्वार्टर फाइनल यूपी और दिल्ली के बीच खेला जाएगा. चौथे क्वार्टर फाइनल में मुंबई और सौराष्ट्र की टक्कर होगी. ये दोनों मैच दिल्ली में मंगलवार को खेले जाएंगे.