- Hindi News
- Local
- Mp
- Ujjain
- In View Of The Increasing Number Of Senior Citizens In Ujjain, There Will Now Be Vaccine On 55 Session Sites.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
उज्जैन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
उज्जैन में दो लाख बुजुर्गों को टीका लगाने के लिए टीकाकरण स्थलों की संख्या बढ़ाकर 55 की गई
- उज्जैन में करीब दो लाख बुजुर्गों को लगने हैं टीके
उज्जैन में सीनियर सिटीजन की बढ़ती संख्या को देखते हुए स्वास्थ्य महकमे ने कोरोना वैक्सीनेशन के लिए सेशन साइट्स बढ़ा दी है। अब तक 12 स्थलों पर ही टीकाकरण किया जा रहा था, जहां बुजुर्गों को कई घंटे तक अपनी बारी का इंतजार करना पड़ता था, जो उनकी उम्र को देखते हुए तकलीफदेह बात थी। उम्र दराज लोगों को बिना टीका लगवाए ही लौटना पड़ रहा था। सेशन साइट्स की संख्या बढ़ाए जाने से अब रोज करीब 2100 लोगों को टीके लगाए जा सकेंगे। कोविड हॉस्पिटल माधवनगर के कोविड सेंटर पर ही 200 से ज्यादा लोग टीका लगवाने के लिए पहुंच रहे हैं। यहां टोकन सिस्टम लागू किया गया है। इसमें लोगों को नंबर दे दिया जाता है। ऐसे में लोगों को दो से तीन घंटे इंतजार करना पड़ रहा था। कई लोगों को तो बगैर टीकाकरण के ही लौटना पड़ रहा था। दोपहर 3 बजे बाद ही गेट बंद कर दिया जाता था। यहां तैनात महिला कर्मचारी लोगों को कोटा पूरा होने की बात कहकर अगले दिन आने का कहते हुए लौटा देती थीं।
बुजुर्गों के बैठने और पेयजल का इंतजाम भी
राज्य शासन की ओर से आदेश है कि जिलों में सेंटर्स की संख्या बढ़ाई जाए ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को टीके लग सके। साथ ही सेंटर्स पर दो कतार लगाने के आदेश भी दिए। जिसमें पहली कतार में दूसरी बार टीका लगवाने के लिए आने वालों कोे तथा दूसरी कतार में पहली बार टीका लगवाने के लिए आए लोगों को खड़ा किया जाएगा। यहां पर बुजुर्गों के बैठने और पानी के इंतजाम करने के भी आदेश दिए हैं। जिले में करीब दो लाख बुजुर्गों को टीके लगाए जाना है।
निजी अस्पताल में 250 रुपए में लगेगा टीका
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. महावीर खंडेलवाल ने बताया 10 व 13 मार्च को सरकारी अस्पताल व प्राइवेट अस्पताल सहित 21 सेंटर रहेंगे। जहां टीके लगाए जाएंगे। यहां 45 से 59 साल के ऐसे लोगों को टीके लगाए जाएंगे, जिन्हें डायबिटीज व ब्लड प्रेशर सहित कोई गंभीर बीमारी है। इसके लिए एमसीआई पंजीकृत डॉक्टर से सत्यापित करवाना होगा। साथ ही 60 साल के लोगाें को भी टीके लगाए जाएंगे। सरकारी अस्पतालों व स्वास्थ्य संस्थाओं में मुफ्त में टीके लगाए जाएंगे। प्राइवेट अस्पताल में 250 रुपए जमा कर टीके लगवाने की सुविधा दी गई है।
यहां से कराएं रजिस्ट्रेशन
मध्यप्रदेश के लोगों के लिए एमपी ऑनलाइन व आरोग्य सेतु एप के माध्यम से पंजीयन करवाया जा सकता है। साथ ही 60 साल या इससे अधिक उम्र के लोग आधार कार्ड के आधार पर पंजीयन करवा सकते हैं।
अब यहां लगेंगे टीके
जिन स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड वैक्सीन लगाई जाएगी, उनमें सिविल अस्पताल बड़नगर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इंगोरिया, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घट्टिया, सिविल अस्पताल नागदा, सिविल अस्पताल खाचरौद, सिविल अस्पताल महिदपुर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र झारड़ा, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तराना, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नरवर, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र ताजपुर, सख्याराजे भवन कैंसर यूनिट, सिविल अस्पताल जीवाजीगंज, धन्वंतरि आयुर्वेदिक कॉलेज, सिविल डिस्पेंसरी छत्रीचौक, सिविल अस्पताल माधवनगर, पुलिस लाइन, चेरिटेबल हॉस्पिटल, आरडी गार्डी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, सीएचएल मेडिकल सेंटर, गर्ल्स स्कूल माधवनगर व नगर निगम में टीके लगाए जाएंगे।