- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- Temples Adorned For Shivaratri, Religious Teachers Will Not Force Any Appeal, You Should Wear A Mask On Your Own.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियरएक मिनट पहले
- कॉपी लिंक
शिवरात्रि के त्योहार को लेकर कोविड गाइड लाइन के पालन के उद्देश्य से मंगलवार को कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी, जिसमें लोगों से अपील की है कि वह खुद मास्क पहनकर आए
- त्योहार को लेकर हुई शांति समिति की बैठक
- कोविड के नियमों का पालन पर रहेगा जोर
कोई आपसे जबरदस्ती नहीं करेगा, लेकिन शिवरात्रि पर मंदिर आ रहे हैं तो घर से ही मास्क पहनकर आएं और सोशल डिस्टेंस का पालन करें। त्योहार को लेकर मंगलवार को कलेक्ट्रेट में शांति समिति की बैठक के बाद धर्म गुरूओं ने यह अपील आम लोगों से की है। इसके साथ ही 11 मार्च को शिवरात्रि पर भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया भी शहर में रहेंगे। शिवरात्रि पर वह सुबह 9 बजे कोटेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करेंगे। इसके बाद धूमेश्वर धाम पर भी पूजा करेंगे। दोपहर में रावतपुरा भिंड जाएंगे। शिवरात्रि के लिए शहर के प्रमुख शिव मंदिरों में सजावट की जा रही है।
11 मार्च को महाशिवरात्रि का पर्व है और इसके बाद इस महीने में कई त्योहार हैं। महीने के आखिर में रंगों का त्यौहार होली है। इन त्योहार पर कोविड गाइड लाइन का पालन और बिना कारण कोई कोरोना का शिकार न हो इसके लिए मंगलवार को कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह व एसपी ग्वालियर अमित सांघी की अध्यक्षता में शांति समिति की बैठक बुलाई गई थी। जिसमें सभी धर्म के गुरूओं को बुलाया गया था। शांति समिति की बैठक में आने वाले त्योहार शिवरात्रि, गुड फ्राइडे, होली व अन्य त्योहारों को लेकर बातचीत हुई और तय हुआ कि त्योहार पर लोगों से कोविड गाइड लाइन का पालन करने के लिए अपील की जाएगी। 11 मार्च को शिवरात्रि की तैयारियों पर चर्चा के बाद शहरवासियों से अपील की गई है कि मंदिर आते समय लोग अपनी और अपने परिवार की सुरक्षा के लिए खुद ही मास्क पहनकर आए। सोशल डिस्टेंस का पालन करें।

राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया शिवरात्रि पर शहर में रहेंगे और कोटेश्वर व धूमेश्वर मंदिर पर पूजा करेंगे
शिवरात्रि पर सिंधिया करेंगे पूजन
भाजपा नेता व राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया दो दिन के प्रवास पर बुधवार को ग्वालियर आ रहे हैं। वह बुधवार रात ट्रेन के माध्यम से दिल्ली से ग्वालियर पहुंचेंगे। यहां रात 10 बजे छत्री पर अपने पिता माधवराव सिंधिया की जयंति पर आयोजित भजन संध्या के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद 11 मार्च सुबह 9 बजे शविरात्रि के मौके पर कोटेश्वर मंदिर पहुंचकर वह कोटेश्वर महादेव की पूजा अर्चना करेंगे। यहां से वह सीधे भितरवार धूमेश्वर धाम के लिए निकलेंगे और वहां पूजा करने के बाद रावतपुरा भिंड के लिए पहुंचेगे। वहां मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के साथ भगवान शिव की प्रतिमा का स्थापित करेंगे। वहां लौटने के बाद कुछ कार्यक्रम में भाग लेंगे और रात को ट्रेन से दिल्ली के लिए रवाना होंगे।