कोरोना का बढ़ता कहर: 157 नए संक्रमित, 1 की मौत, मार्च के 8 दिनों में 1285 संक्रमित मिले, 1007 मरीज डिस्चार्ज हुए, रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा

कोरोना का बढ़ता कहर: 157 नए संक्रमित, 1 की मौत, मार्च के 8 दिनों में 1285 संक्रमित मिले, 1007 मरीज डिस्चार्ज हुए, रिकवरी रेट 96 फीसदी से ज्यादा


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • 157 New Infected, 1 Killed, 1285 Infected In 8 Days Of March, 1007 Patients Discharged, Recovery Rate More Than 96%

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विधायक रमेश मेंदोला के पिता चिंतामण मेंदोला ने 97 साल की उम्र मे लगवाया टीका।

इंदौर में कोरोना संक्रमितों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है। देर रात एक बार फिर से डेढ़ सौ से ज्यादा मरीज सामने आए हैं। 100 से ऊपर का आंकड़ा एक मार्च से ही आना शुरू है। हालांकि यूके स्ट्रेन के छह पॉजिटिव लोग मिलने के बाद उनके संपर्क में आने वाले 126 लोगों के सैम्पल्स लेकर आरटीपीसीआर जांच करवाई गई थी। लेकिन राहत की बात यह है कि इन सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। यदि इनमें से किसी की रिपोर्ट पॉजिटिव आती तो फिर जीनोम सिक्वेंसिंग जांच के लिए सैम्पल दिल्ली भेजा जाता। वहीं, बेहतर रिकवरी रेट 96.34 के कारण भी थोड़ी राहत है।

पिछले 8 दिनों में 1285 संक्रमित मिले, 1007 ठीक होकर लौटे

देर रात 2560 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। जिसमें 157 नए संक्रमित मिले। वहीं, 2363 की रिपोर्ट निगेटिव रही। 15 रिपीट पॉजिटिव पाए गए। एक मरीज की जान गई। जिले में अब तक 8 लाख 50 हजार 614 मरीजों के सैंपल जांचे जा चुके हैं। इसमें 61 हजार 43 संक्रमितों में से 58808 मरीज ठीक हो कर घर लौट चुके हैं। वहीं, 937 की जान जा चुकी है। अभी भी जिले में 1298 एक्टिव मरीज हैं, जिनका अस्पताल और होम आइसोलेशन में इलाज चल रहा है।

126 लोगों के सैम्पल्स निगेटिव आए

पिछले हफ्ते 27 जनवरी और 15 फरवरी को कोरोना संक्रमित हुए लोगों के सैम्पल्स में दिल्ली की लैब ने यूके स्ट्रेन की पुष्टि की थी, जिसके बाद इनके कॉन्टेक्ट में आने वाले 126 लोगों के सैम्पल्स लिए गए थे। एमजीएम मेडिकल कॉलेज ने इनकी रिपोर्ट दे दी है। कोविड-19 के नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि सारी रिपोर्ट निगेटिव हैं, लेकिन जिन छह लोगों में यूके स्ट्रेन पाया गया था, उनके भी दोबारा सैम्पल्स आरटीपीसीआर जांच के लिए भेजे गए थे। इनमें से पलासिया निवासी व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसलिए उन्हें 14 दिन के लिए आइसोलेशन में रखा गया है। जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए उनका सैम्पल दोबारा भेजा जाएगा।

नाइट कर्फ्यू पर समीक्षा दो दिन बाद
इंदौर में अभी नाइट कर्फ्यू की संभावना नहीं है। दो दिन बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर कोरोना मामले को लेकर समीक्षा बैठक कर दोनों जगह के अधिकारियों से मैदानी स्थिति समझेंगे और इसके बाद ही इस संबंध में फैसला होगा, लेकिन इस फैसले के पहले जिला आपदा प्रबंधन समूह को भी लिखित में इसे लेकर अपने सुझाव भेजने होंगे। वहीं, माना जा रहा है कि इंदौर के जनप्रतिनिधि और आपदा समूह समिति के सदस्य फिलहाल किसी तरह की सख्ती के मूड में नहीं हैं और वह जनजागरूकता के द्वारा ही स्थिति नियंत्रण में लाने की मंशा जाहिर कर चुके हैं। वहीं, कारोबारी जगत भी अपने स्तर पर ही मास्क, सैनिटाइजेशन पर जोर देने की बात कर रहा है और वह किसी तरह का कर्फ्यू लगने के पक्ष में नहीं है। अहिल्या चेंबर ने भी सभी व्यापारिक संगठनों को पत्र लिखकर कहा है कि वह बिना मास्क के काम नहीं करें और कोरोना वैक्सीन जरूर लगवाएं।

इंदौर में 8 दिनों की स्थिति

तारीख नए संक्रमित ठीक हुए
1 मार्च 134 89
2 मार्च 156 102
3 मार्च 162 57
4 मार्च 176 74
5 मार्च 173 125
6 मार्च 161 142
7 मार्च 166 207
8 मार्च 157 211
टोटल 1285 1007

खबरें और भी हैं…



Source link