- Hindi News
- Local
- Mp
- Ratlam
- The Elderly Had Arrived Since Morning, Without Registration, The Vaccine Was Applied After 2 O’clock In The Afternoon.
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
रतलाम3 घंटे पहले
- कॉपी लिंक
- पोर्टल हैंग हुआ, दिनभर में 1975 को लगे टीके, बाल चिकित्सालय में दिखा खूब उत्साह
कोरोना वैक्सीन को लेकर उत्साह सामने आ रहा है। इधर, एक सरकारी आदेश ने परेशानी भी बढ़ा दी है। इसके मुताबिक बिना रजिस्ट्रेशन वालों को दोपहर 2 बजे बाद ही टीका लगाया जाएगा।
लेकिन सोमवार को कई लोग केंद्र पर पहुंचे, उनकी परेशानी यह थी कि कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन नहीं हो रहा है। इसे लेकर केंद्र के स्टाफ और बुजुर्गों में बहस होती रही। हालांकि टीका दोपहर 2 बजे बाद ही लगाया गया। इधर, स्टाफ को भी कोविन एप पर रजिस्ट्रेशन करवाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। सोमवार को 1975 लोगों को टीके लगे, बाल चिकित्सालय में 450 लोगों को वैक्सीन लगाई गई।
आज नहीं लगेगी वैक्सीन, अब बुधवार को लगेगा टीका : कोरोना की वैक्सीन मंगलवार को नहीं लगेगी। अगला टीकाकरण बुधवार को होगा। 10 मार्च को बाल चिकित्सालय में दीनदयाल नगर क्षेत्र पोलिंग बूथ और मेडिकल कॉलेज में अलकापुरी, प्रतापनगर, होमगार्ड कॉलोनी, ऑफिसर कॉलोनी (बूथ नं. 15, 155, 154, 156) के 60 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को टीके लगाए जाएंगे।