गलतफहमी में हमला: पत्नी के पास पड़ोसी का मोबाइल देख भड़के पति ने किया हमला, घायल बोला – बात करते समय सीढ़ी पर छूटा था मोबाइल, आरोपी की बेटी उठा ले गई थी

गलतफहमी में हमला: पत्नी के पास पड़ोसी का मोबाइल देख भड़के पति ने किया हमला, घायल बोला – बात करते समय सीढ़ी पर छूटा था मोबाइल, आरोपी की बेटी उठा ले गई थी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Indore
  • Husband Attacked After Seeing Neighbor’s Mobile Near Wife, Injured Said Mobile Was Left On The Ladder While Talking, The Daughter Of The Accused Was Lifted.

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

लसुड़िया पुलिस ने तिवारी की रिपोर्ट पर महिला के पति और उसके दोस्त के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

पड़ोसी का मोबाइल पत्नी के पास देखकर युवक भड़का औऱ दोस्त के साथ जाकर पड़ोसी पर हमला कर दिया। पड़ोसी ने सफाई दी है कि वह तो बात करते हुए सीढ़ी पर मोबाइल भूल गया था। इसके बाद आरोपी की बेटी ने उठाकर महिला को दे दिया। इसी गलतफहमी में विवाद हुआ है।

लसूड़िया पुलिस को राजीव आवास विहार में रहने वाले 26 वर्षीय महेंद्र पिता जयप्रकाश तिवारी ने मारपीट की शिकायत दर्ज करवाई है। आरोप है कि उन्हें पास में रहने वाले हेमंत और उसके साथी ने पीटा है। तिवारी ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर के बाहर सीढ़ियों पर बैठा फोन पर बात कर रहा था। बात करते-करते अपने घर आ गया और एक मोबाइल सीढ़ियों पर ही छूट गया। उस मोबाइल को जिसको सामने रहने वाले हेमंत की बेटी अपने साथ ले गई। बच्ची ने वह मोबाइल अपनी मम्मी को दे दिया। शाम 4 बजे हेमंत घर आया तो उसने वह मोबाइल अपनी पत्नी के पास देखा। मोबाइल के बारे में पत्नी से पूछा कि यह किसका है। इस पर हेमंत की बेटी ने कहा कि मोबाइल तिवारी का है। इस पर हेमंत अपने साथी के साथ आया और गालियां देकर लकड़ी से हमला किया।

खबरें और भी हैं…



Source link