झगड़ा सुलझाने आए युवक को मार डाला: शराब पीकर कर रहे थे विवाद, बीच-बचाव करने आए युवक की बेरहमी से हत्या, दो घायल; आरोपी मौके से फरार

झगड़ा सुलझाने आए युवक को मार डाला: शराब पीकर कर रहे थे विवाद, बीच-बचाव करने आए युवक की बेरहमी से हत्या, दो घायल; आरोपी मौके से फरार


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

इंदौर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

फाइल फोटो

मरोल थाना अंतर्गत ग्राम गवालू में शराब पीने के बाद दो पक्षों में विवाद हो गया। विवाद के दौरान दोनों पक्षों ने डंडे और लोहे की टामी से एक दूसरे पर हमला कर दिया, जिससे एक युवक की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने हत्या का प्रकरण दर्ज किया है।

घटना सोमवार रात्रि 10 बजे श्यामू के घर के पास आम रास्ता ग्राम गवालू में हुई। पुलिस के मुताबिक मृतक का नाम परसराम पुत्र स्वर्गीय सुखराम चौहान बंजारा (47) निवासी ग्राम गवालू था। घायलों के नाम रितिक (18) और सुभाष (21) हैं ।

पुलिस के मुताबिक आरोपी नंदराम इसका बेटा सनी भाई संदीप अजय पिता भोला एवं अन्य किसी बात को लेकर झगड़ रहे थे। इसी दौरान पड़ोस में रहने वाला परसराम चौहान बीच- बचाव करने पहुंच गया तो आरोपियों ने उसके सिर पर लोहे की टॉमी और डंडे से प्रहार कर दिया। इससे परसराम घायल हो गया। तत्काल उसे MY अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। घटना में रितिक और सुभाष भी घायल हो गए। घटना के बाद सभी आरोपी मौके से फरार हो गए। सिमरोल पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की धारा 302 सहित अन्य धाराओं में प्रकरण दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है ।

खबरें और भी हैं…



Source link