टी-20 में दुनिया में बेस्ट है टीम इंडिया: अब तक 62% मैचों में जीत हासिल की है, 100 से ज्यादा मैच खेल चुकी टीमों में सबसे बेहतर रिकॉर्ड

टी-20 में दुनिया में बेस्ट है टीम इंडिया: अब तक 62% मैचों में जीत हासिल की है, 100 से ज्यादा मैच खेल चुकी टीमों में सबसे बेहतर रिकॉर्ड


  • Hindi News
  • Sports
  • Cricket
  • India Vs England T20 Series India Is Most Successful T20 Team In The World By Win Percentage

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

अहमदाबाद7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भी टी-20 सीरीज पर कब्जा किया था।

भारत और इंग्लैंड के बीच 12 मार्च से पांच टी-20 मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। इस सीरीज को इसी साल होने वाले वर्ल्ड टी-20 की तैयारी के तौर पर देखा जा रहा है। इस सीरीज में 4-1 या इससे बेहतर अंतर से जीत हासिल करने पर भारतीय टीम ICC रैंकिंग में दुनिया की बेस्ट टी-20 टीम बन जाएगी। हालांकि, टी-20 क्रिकेट की शुरुआत से अब तक सभी टीमों के प्रदर्शन की बात करें तो भारतीय टीम पहले ही दुनिया में बेस्ट है। 100 या इससे अधिक टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुकी टीमों में भारतीय टीम का जीत प्रतिशत सबसे ज्यादा है।

137 मुकाबलों में 85 में मिली है जीत
टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले में जीत प्रतिशत के मामले में टीम इंडिया सबसे आगे है। भारत ने 2006 से अब तक 137 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं। इसमें टीम को 85 में जीत मिली है। यानी भारतीय टीम ने 62.04% मैच जीते हैं। पाकिस्तान की टीम इस मामले में दूसरे स्थान पर है। पाकिस्तान ने 163 मुकाबलों में 99 मैचों में जीत हासिल की है। इस तरह पाकिस्तान को 60.73% मैचों में जीत मिली है। 55.90% मैच जीतकर साउथ अफ्रीका की टीम तीसरे स्थान पर है।

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को सबसे ज्यादा हराया
टी-20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया ने अब तक ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका को सबसे ज्यादा 13-13 बार हराया है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत ने अब तक 23 और श्रीलंका के खिलाफ 19 मैच खेले हैं। भारत ने बांग्लादेश को 11 मैचों में से और वेस्टइंडीज को 17 मैचों में से 10-10 बार हराया है। दक्षिण अफ्रीका को भारत ने 15 मैचों में 9 बार मात दी है। इंग्लैंड के खिलाफ टीम इंडिया का स्कोर 50-50 का है। दोनों टीमों के बीच 14 मैच खेले गए जिनमें दोनों ने 7-7 मैचों में जीत हासिल की है।

घर में 59% मैच जीतती है टीम इंडिया
भारतीय टीम घरेलू मैदान पर भी आधे से ज्यादा टी-20 मैच जीतती है। भारत ने अब तक घर में 47 में से 28 मुकाबले जीते हैं। यानी 59% मैचों में जीत मिली है। श्रीलंका में भारत ने 13 में से 11 (84%) और साउथ अफ्रीका में 13 में से 8 (61%) मुकाबलों में जीत हासिल की। जीत प्रतिशत के लिहाज से भारत का सबसे अच्छा प्रदर्शन बांग्लादेश में रहा है। भारत ने बांग्लादेश में 11 में से 10 यानी 90% फीसदी मैचों में जीत हासिल की है।

विराट और रोहित रहे हैं सबसे सफल बल्लेबाज

विराट टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं।

विराट टी-20 इंटरनेशनल में भारत के सबसे सफल बल्लेबाज हैं।

भारत को टी-20 क्रिकेट में दुनिया की सफल टीमों में शुमार करने में विराट कोहली और रोहित शर्मा की बैटिंग की अहम भूमिक रही है। ये दोनों इन फॉर्मेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप-2 बल्लेबाजों में शामिल रहे हैं। विराट ने 85 मैचों में 2928 रन बनाए हैं। औसत 50.48 का और स्ट्राइक रेट 138.43 का रहा है। वहीं, रोहित शर्मा ने 108 मैचों में 2773 रन बनाए हैं। औसत 32.62 का रहा है और स्ट्राइक रेट 138.78 का रहा है।

बुमराह, चहल और अश्विन ने लिए 50 से ज्यादा विकेट

बुमराह ने टी-20 क्रिकेट में 59 विकेट लिए हैं। वे चहल की बराबरी पर हैं।

बुमराह ने टी-20 क्रिकेट में 59 विकेट लिए हैं। वे चहल की बराबरी पर हैं।

गेंदबाजों की बात करें तो टी-20 क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल और रविचंद्रन अश्विन भारत के टीॉप-3 परफॉर्मर रहे हैं। बुमराह ने 50 मैचों में और चहल ने 45 मैचों में 59-59 विकेट लिए हैं। अश्विन ने 46 मैचों में 52 विकेट लिए हैं। भुवनेश्वर कुमार 43 मैचों में 41 विकेट लेकर चौथे स्थान पर हैं। रवींद्र जडेजा 50 मैचों में 39 विकेट लेकर पांचवें स्थान पर हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link