टोक्यो ओलिंपिक: तीन ट्रायल के बाद भारतीय रिकर्व आर्चरी टीम घोषित; ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके तीरंदाजों को मिला मौका

टोक्यो ओलिंपिक: तीन ट्रायल के बाद भारतीय रिकर्व आर्चरी टीम घोषित; ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुके तीरंदाजों को मिला मौका


  • Hindi News
  • Sports
  • Tokyo Olympics: Indian Recurve Archery Team Declared After Three Trials; Atanu, Tarundeep,Pravin Jadhav, Ankita Bhakat, And Komolika Bari, Deepika In Indian Recurve Archery Squad

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

पूणे13 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टोक्यो ओलिंपिक के लिए भारतीय पुरुष रिकर्व आर्चरी टीम में अतानुदास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाघव को टीम में जगह दी गई है। वहीं महिलाओं में व्यक्तिगत कोटा हासिल करने वाली दीपिका कुमारी के अलावा अंकिता भगत और कोमोलिका बारी को टीम में शामिल किया गया है।

टोक्यो ओलिंपिक के लिए तीन ट्रायल के बाद भारतीय रिकर्व आर्चरी टीम घोषित कर दी गई है। भारतीय पुरुष टीम में ओलिंपिक कोटा हासिल करने वाली टीम में शामिल अतनुदास, तरुणदीप राय और प्रवीण जाघव को टीम में जगह दी गई है। वहीं महिलाओं में व्यक्तिगत कोटा हासिल करने वाली दीपिका कुमारी के अलावा अंकिता भगत और कोमोलिका बारी को टीम में शामिल किया गया है। हालांकि अभी महिला टीम ने क्वॉलिफाई नहीं किया है, लेकिन ओलिंपिक से पहले महिला टीम के पास कोटा हासिल करने का एक और मौका है।

पुरुष टीम को 8 साल बाद ओलिंपिक कोटा
भारतीय पुरुष टीम ने 2012 के बाद 2019 वर्ल्ड आर्चरी चैम्पियनशिप के क्वार्टरफाइनल में पहुंचकर ओलिंपिक कोटा हासिल किया था। भारतीय टीम 14 साल बाद इस चैम्पियनशिप के फाइनल में पहुंची थी। हालांकि टीम को सिल्वर मेडल से ही संतुष्ट होना पड़ा। टीम में तरुणदीप राय, अतनुदास और प्रवीण जाधव शामिल थे।

तीनों ट्रायल्स के बाद प्रवीण टॉप पर रहे
तीसरा और अंतिम ट्रायल आर्मी इंस्टीट्यूट पूणे में आयोजित किया गया। महाराष्ट्र के प्रवीण जाघव ओवरऑल टॉप पर रहे। वह पहली बार ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करेंगे। वहीं अतनुदास दूसरे और तरुणदीप तीसरे स्थान पर रहे। अतनुदास दूसरी बार और तीसरी बार ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधत्व करेंगे। अतनु 2016 रियो ओलिंपिक में देश का प्रतिनिधित्व किया था, जबकि तरुणदीप राय 2004 और 2012 में प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। हालांकि दोनों ओलिंपिक में मेडल नहीं जीत पाए हैं।

अतनु ने कहा- ओलिंपिक में बेहतर करने के लिए तैयार
अतनु ने कहा,’ मैं ट्रायल से खुश हूं। मैं दूसरी बार देश का प्रतिनिधित्व करूंगा। 2016 के बाद फिर से यहां तक पहुंचने के लिए काफी लंबी प्रक्रिया से गुजरा हूं। इस दौरान मुझे यह अहसास हुआ कि मानसिक रूप से मजबूत होना जरूरी है। मैं इस बार मैं टोक्यो में व्यक्तिगत और टीम इवेंट में भाग लेने के लिए तैयार हूं।’

दीपिका तीसरी बार करेंगी देश का प्रतिनिधित्व
महिलाओं में दीपिका कुमारी ने 2019 में एशियन आर्चरी चैम्पियनशिप में मेडल जीत कर व्यक्तिगत ओलिंपिक कोटा हासिल कर चुकी हैं। वहीं वह ट्रायल में ओवर ऑल टॉप पर रहीं। वह टोक्यो में तीसरी बार देश का प्रतिनिधित्व करेंगी। वह 2012 और 2016 में देश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं।

महिला टीम के पास कोटा हासिल करने का एक मौका
ओलिंपिक से पहले भारतीय महिला टीम के पास ओलिंपिक कोट हासिल करने का एक मौका है। ओलिंपिक से पहले जून में 18 से 21 तक पेरिस में फाइनल टीम क्वॉलिफिकेशन इवेंट है। भारतीय टीम वहां पर बेहतर प्रदर्शन कर कोटा हासिल कर सकती है। भारतीय वुमन टीम में अंकिता भगत और कोमोलिका बारी शामिल हैं। अंकिता भगत तीनों ट्रॉयल के बाद ओवर ऑल दूसरे और कोमोलिका बारी तीसरे स्थान पर रहीं।

खबरें और भी हैं…



Source link