न्याय के लिए एसपी से गुहार: शादी के 15 दिन बाद पत्नी को छोड़ा, दहेज में मांगे दो लाख रुपए, नहीं देने पर दे रहा धमकी

न्याय के लिए एसपी से गुहार: शादी के 15 दिन बाद पत्नी को छोड़ा, दहेज में मांगे दो लाख रुपए, नहीं देने पर दे रहा धमकी


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Sagar
  • Left The Wife After 15 Days Of Marriage, Asked For Two Lakh Rupees In Dowry, Threatening Not To Give

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

गणेशी बसंल कई बार अधिकारियों से कार्रवाई की मांग कर चुकी हैं।

गोपालगंज निवासी एक बूूढ़ी मां अपनी बेटी को न्याय दिलाने के लिए संघर्ष कर रही है। बेटी के पति ने उसे शादी के महज 15 दिन बाद ही छोड़ दिया। वह दहेज में दो लाख रुपए मांग रहा है। दहेज न देने पर उसने साथ पत्नी को साथ न ले जाने और जान से मारने की धमकी दी है। बुजुर्ग गणेशी बंसल (65) पुलिस अधीक्षक से लेकर कलेक्टर तक बेटी को न्याय दिलाने की गुहार लगा चुकी हैं।

गणेशी बंसल ने बताया, उन्होंने अपनी बेटी की शादी कुछ महीने पहले गौरझामर के मढ़ी गांव में रहने वाले माधव बंसल से की थी। गणेशी के पति न होने से आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है। गणेशी ही मेहनत-मजदूरी करके घर का खर्च चलाती हैं। उन्होंने बेटी के शादी कोर्ट से की। दामाद माधव ने शादी के बाद करीब 15 दिन तो पत्नी को साथ रखा। फिर शिमला चला गया। शादी के पूरे दस्तावेज भी साथ ले गया।

गणेशी के आरोप है कि अब माधव उनसे 2 लाख रुपए व दहेज में अन्य सामान की मांग कर रहा है। आर्थिक स्थिति ठीक न होने से वह मांग पूरी नहीं कर पा रहीं। इससे माधव पत्नी को लेने नहीं आ रहा। गणेशी का कहना है, पैसे न देने पर माधव ने जान से मारने की धमकी भी दी है। महिला थाने से लेकर अन्य जगह इसकी शिकायत कर चुकी हैं, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। उन्होंने दामाद पर कार्रवाई करने की मांग की है।

खबरें और भी हैं…



Source link