- Hindi News
- Local
- Mp
- Gwalior
- The Clouds Were Covered Since Morning, The Weather Was Pleasant Due To Light Drizzle In The Evening
Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप
ग्वालियर11 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मंगलवार शाम को हल्की बूंदाबांदी के बाद भीगी शहर की सड़कें, किसानों के चेहरे पर दिखी चिंता
- मंगलवार को न्यूनतम तापमान 18.9 डिग्री सेल्सियस
- अधिकतम पारा भी 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है
मंगलवार को तेज हवा के बाद हल्की बूंदाबांदी से शहर का मौसम सुहाना हो गया है। हल्की बारिश के बाद लगातार बढ़ रहे तापमान पर अंकुश लग सकता है। शाम को हल्की बूंदाबांदी से पहले दिन काफी गर्म रहा है। दिन में अधिकतम तापमान 34.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है, जबकि न्यूनतम तापमान में 18.9 डिग्री रहा है। आसमान में छाए बादल और हल्की बारिश से जहां किसानों के चेहरे पर चिंता है वहीं शहर के लोग मौसम का आनंद ले रहे हैं।
पिछले कुछ समय से लगातार मौसम गर्म बना हुआ है। मार्च महीने के पहले सप्ताह में ऐसी गर्मी पड़ रही है जो मार्च के आखिरी सप्ताह में पड़ती थी। रात का तापमान16 से 18 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा है और दिन में यही तापमान 34 से 38 डिग्री तक पहुंच रहा है। जिस कारण दिन और रात को मौसम गर्म बना हुआ है। मंगलवार सुबह से शहर के लोगों को धूप से राहत थी, क्योंकि आसमान में बादल छाए हुए थे। शाम होते-होते यह बादल हल्की बूंदाबांदी में बदल गई। जिस कारण सड़के भीग गईं और मौसम सुहाना हो गया। मौसम का लुफ्त लेने के लिए सड़क पर चहल-पहले भी अच्छी दिखाई दी है।
क्या कहता है मौसम विभाग
मौसम वैज्ञानिक सीके उपाध्याय की माने तो अभी पश्चिमी विक्षोभ असर अंचल के मौसम पर देखने को मिल रहा है। राजस्थान की ओर चक्रवातीय घेरा बना हुआ है। जिससे बादल छाए हुए हैं। मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी हुई है, लेकिन 11 मार्च के आसपास अच्छी बारिश हो सकती है। इसके बाद फिर मौसम गर्म हो सकता है।
बारिश से किसानों को नुकसान
इस समय आसमान में बादल छाने से किसानों के चेहरे लटक गए हैं। इस बारिश से किसानों को काफी नुकसान है। खेतों में गेहूं और सरसों की फसल तैयार खड़ी है। इस समय बारिश होती है तो फसल खराब हो जाएगी। इसलिए बादल छाने और हल्की बूंदाबांदी से किसान परेशान हैं।