महिला दिवस पर: नियुक्ति के लिए सुबह चयनित शिक्षिकाओं का प्रदर्शन शाम को हुआ आदेश- अब 1 अप्रैल से हाेगा वेरिफिकेशन

महिला दिवस पर: नियुक्ति के लिए सुबह चयनित शिक्षिकाओं का प्रदर्शन शाम को हुआ आदेश- अब 1 अप्रैल से हाेगा वेरिफिकेशन


  • Hindi News
  • Local
  • Mp
  • Order For The Appointment Of Selected Teachers For Appointment In The Evening Verification Will Be Done From April 1

Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भाेपाल16 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियों को आईटीआई में ड्राइविंग की फ्री टेनिंग दी जाएगी।

  • नियुक्ति की मांग को लेकर चयनित शिक्षिकाओं ने बीजेपी कार्यालय पर गुलाबी ड्रेस में दिया धरना

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर एक तरफ शहर में महिलाओं के सम्मान के आयाेजन हाे रहे थे, दूसरी तरफ ढाई साल से नियुक्ति का इंतजार कर रहीं शिक्षिकाएं बीजेपी दफ्तर में धरना दे रहीं थी। गुलाबी कपड़े पहनीं प्रदेश से भर से आईं इन महिलाओं ने बीजेपी नेताओं से सवाल किया आखिरी हमारी नियुक्ति कब हाेगी?

इनमें से कुछ महिलाओं ने भरी गर्मी में लिंक राेड पर दंडवत कर सरकार से नियुक्ति की गुहार लगाई। इनका यह अनाेखा प्रदर्शन रंग लाया। स्कूल शिक्षा विभाग ने साेमवार शाम पाेर्टल पर इनका शेड्यूल अपलाेड कर दिया। बीते 9 महीने से रुकी इनके वेरिफिकेशन की प्रक्रिया 1 अप्रैल से फिर शुरू हाेगी। सुबह करीब 10 बजे प्रदेश भर से आईं महिलाएं बीजेपी दफ्तर पहुंच गईं थी। पाेस्टर बैनर लिए ये वहां धरना देकर बैठ गईं। वहां भाजपा कार्यालय प्रभारी राघवेंद्र शर्मा से इन्हाेंने बातचीत की। दाे घंटे तक ये महिलाएं वहां डटी रहीं। माैके पर पहुंचे एसडीएम एवं पुलिस अधिकारी इन्हें मनाकर चिनार पार्क ले गए।

इन प्रदर्शनकारी महिलाओं ने पुलिस अधिकारियाें से पूछा आखिर वहां क्याें ले जा रहे हैं। जवाब से संतुष्ट हुई महिलाओं ने अधिकारियाें से कई सवाल किए। चिनार पार्क में एसडीएम ने भराेसा दिलाया कि आपके प्रतिनिधियाें काे सीएम हाउस ले जाकर बात कराई जाएगी।
शिवराज बोले.. 23 हजार बच्चियों को सिखाएंगे मार्शल आर्ट

महिला दिवस पर मोती लाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित नारी तू नारायणी कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कई घोषणाएं कीं। उन्होंने कहा कि प्रदेश की बेटियों को आईटीआई में ड्राइविंग की फ्री टेनिंग दी जाएगी। गेहूं सहित सभी फसलों की खरीदी महिला स्व. सहायता समूहों की महिलाएं करेंगी।

छोटी बच्चियों के साथ ज्यादती के मामले में सजा सुनाने में देरी को लेकर सुप्रीम कोर्ट के चीफ जस्टिस को पत्र लिखेंगे, जिससे इन मामलों में तेजी आ सके। इन मामलों में अब तक 72 लोगों को फासी की सजा सुनाई गई।
घोषणाएं: स्व सहायता समूहों की बहनें सिलेंगी स्कूल ड्रेस

  • प्रदेश को नशा मुक्त बनाया जाएगा। इसमें महिला स्व-सहायता समूहों की सशक्त भागीदारी होगी।
  • प्रदेश की 23 हजार छात्राओं को मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग दी जाएगी।
  • सभी जिलों में महिला थाना खुलेंगे। 1600 स्वास्थ्य केन्द्र आधुनिक केन्द्र बनेंगे।
  • मध्यान्ह भोजन के लिए खरीदी भी महिला स्व-सहायता समूह से की जाएगी।

दीदी कैफे में सीएम ने किया लंच, शिवरात्रि के लिए हैंपर भी खरीदा

महिला दिवस पर दीदी कैफे में भोजन किया। कैफे का भोजन बहुत स्वादिष्ट, शुद्ध और सात्विक है। सभी बहनों को बहुत बहुत धन्यवाद। भोजन एकदम घर जैसा।” ये लाइनें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने जिला पंचायत कार्यालय में स्थित दीदी कैफे में पत्नी के साथ भोजन करने के बाद यहां की पुस्तिका में लिखी। चौहान ने यहां रेग्युलर थाली में भोजन किया। इस थाली में कढ़ी, दाल-चावल, मिक्स वेज, छाछ, मंगोड़ी और मीठा होता है। उन्होंने यहां भोजन करने के बाद इसकी जमकर तारीफ की।
सेवा को सलाम

महिला फ्रंट लाइन वर्कर ने सुनाई आपबीती, बच्चों से दूर रहते-तनाव में समय गुजरता

कोरोना काल के शुरुआती दौर में ड्यूटी करने के बाद हम घर लौटते तो बच्चों और परिजनों के करीब नहीं जाते थे। उन्हें दूर रहने के लिए कहते थे। संक्रमण के खतरे से हर वक्त तनाव में गुजरता। नींद भी पूरी नहीं होती। परिवार का सपोर्ट मिला तो हमने यह जंग जीत ली। ऐसी आपबीती सोमवार को जीएमसी में डॉक्टर्स और नर्सेस ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को सुनाई।

महिला दिवस के मौके पर सीएम शाम करीब छह बजे गांधी मेडिकल कॉलेज पहुंचे और पौन घंटे यहां रुके। जीएमसी में आयोजित कार्यक्रम में सीएम ने सवाल किए कि बताइए आप सभी ने कोरोना कॉल में कैसे काम किया। इसके बाद एक-एक करके सभी ने अपनी बात रखी। सीएम ने नर्सेस से ज्यादा बात की।

सफाई से लेकर अंतरिक्ष में जाने तक हर काम कर सकती हैं महिलाएं

महिला दिवस पर मुख्यमंत्री ने सुबह नेहरू नगर में महिला सफाई कामगारों से चाय पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने कहा कि आप लोग शहर को साफ रखने का कार्य करती हैं, यह बहुत महत्वपूर्ण है। उन्होंने कहा कि महिलाएं साफ सफाई से लेकर अंतरिक्ष में जाने तक हर काम कर सकती हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link