मिशन नगरोदय कार्यक्रम: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को समय सीमा में निपटाएं : निगमायुक्त

मिशन नगरोदय कार्यक्रम: सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों को समय सीमा में निपटाएं : निगमायुक्त


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

सागर6 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

नगर निगम आयुक्त आरपी अहिरवार ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों के संबंध में विभागीय प्रमुखों की बैठक ली। उन्होंने लंबित शिकायतों का संतुष्टिपूर्वक समाधान करने के निर्देश दिए हैं। वहीं संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि शिकायतों के निराकरण के लिए अभियान चलाकर समय सीमा में उनका निराकरण करें।

निगमायुक्त ने कहा कि नगरीय विकास एवं आवास विभाग द्वारा 12 मार्च को मिशन नगरोदय कार्यक्रम आयोजित किया जाना है। कार्यक्रम में हितग्राही मूलक योजना के लाभ का वितरण, अधोसंरचना, विकास, हितग्राही मूलक योजनाओं को गति देना और उनके हितग्राहियों को लाभ दिलाना है। मुख्यमंत्री किसी एक जिले से कार्यक्रम में शामिल होंगे। जिसका प्रसारण दोपहर 3 बजे से सभी नगरीय निकायों में करने की व्यवस्था की गई है। निगमायुक्त अहिरवार ने बताया कि यह कार्यक्रम स्वर्ण जयंती सभागार में आयोजित किया जाएगा। जिसकी तैयारियां शुरू करने के निर्देश दिए हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link