लव जिहाद का मामला: 6 दिन बाद दूसरे धर्म के युवक के साथ मिली लापता युवती

लव जिहाद का मामला: 6 दिन बाद दूसरे धर्म के युवक के साथ मिली लापता युवती


Ads से है परेशान? बिना Ads खबरों के लिए इनस्टॉल करें दैनिक भास्कर ऐप

भाेपाल2 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
  • परिजनों ने लगाया लव जिहाद का आरोप, पुलिस बोली- युवती के बयान के बाद होगी कार्रवाई

राजधानी में एक और लव जिहाद का मामला सामने आया है। फंदा के पास जमनी गांव निवासी 24 वर्षीय युवती फरवरी में बैरागढ़ में रहने वाली अपनी बहन के घर रह रही थी। 1 मार्च को वह कॉलेज का फाॅर्म भरने के लिए कहकर घर से निकली लेकिन शाम तक नहीं लौटी। पता चला कि लड़की किसी जुबेर नामक युवक के साथ देखी गई है।

जमनी गांव सीहोर जिले में आता है तो परिजनों ने कोतवाली थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई। परिजनों ने आरोप लगाया था कि जुबेर ने बेटी को लव जिहाद का शिकार बनाया है। जुबेर के कुछ रिश्तेदार परेवाखेड़ा में रहते थे। 6 मार्च की रात में युवती पुलिस को परेवाखेड़ा में मिल गई। जुबैर भी इसी इलाके में पकड़ा गया।

वह पाटनी गांव का रहने वाला है। पुलिस ने बताया कि दोनों ने नोटरी बनावकर शादी कर ली है, लेकिन निकाह की बात से इंकार किया। फिलहाल युवती परिजनों के पास है और जुबेर पुलिस की निगरानी में है। कोतवाली टीआई नलिन बुधौलिया के मुताबिक युवती के बयान के बाद ही मामला दर्ज किया जाएगा।

खबरें और भी हैं…



Source link