Ind vs Eng: Ben Stokes का चौंकाने वाला खुलासा, चौथे टेस्ट में अचानक घट गया कई इंग्लिश खिलाड़ियों का वजन

Ind vs Eng: Ben Stokes का चौंकाने वाला खुलासा, चौथे टेस्ट में अचानक घट गया कई इंग्लिश खिलाड़ियों का वजन


अहमदाबाद: इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स (Ben Stokes) ने खुलासा किया है कि भारत के खिलाफ हाल ही में अहमदाबाद में खेले गए चौथे और अंतिम टेस्ट मैच के दौरान उनका और उनके साथियों का अचानक वजन कम हो गया था, क्योंकि मैच से पहले उनके खिलाड़ी पेट से जुड़ी बीमारी से जूझ रहे थे. भारत ने पिछले सप्ताह इंग्लैंड (England) के खिलाफ चौथे टेस्ट मैच में पारी और 25 रनों से जीत दर्ज करके चार मैचों की सीरीज 3-1 से अपने नाम की थी.

स्टोक्स का वजन 5 किलो कम हुआ

स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा, ‘इंग्लैंड के खिलाड़ी पूरी तरह से इंग्लैंड के लिए समर्पित हैं और मुझे लगता है कि पिछले सप्ताह यह देखने को मिला जब हम में से कुछ खिलाड़ी बीमार पड़ गए थे और ऐसे में 41 डिग्री तापमान में खेलना वास्तव में मुश्किल था.’ स्टोक्स (Ben Stokes) ने कहा, ‘मेरा एक सप्ताह में पांच किलो वजन कम हुआ. डॉम सिब्ली का चार किलो और जिम्मी एंडरसन का तीन किलो वजन कम हुआ. जैक लीच गेंदबाजी स्पेल के बीच मैदान छोड़कर जा रहे थे और शौचालय में अधिक समय बिता रहे थे.’

स्टोक्स को इंग्लैंड टीम पर गर्व 

ऋषभ पंत (Rishabh Pant) के 101 और वॉशिंगटन सुंदर के नाबाद 96 रनों की मदद से भारत ने अपनी पहली पारी में 365 रन बनाए. भारत ने इसके बाद इंग्लैंड को 135 रन पर आउट करके मैच जीता था. स्टोक्स ने कहा, ‘यह किसी तरह का बहाना नहीं है, क्योंकि हर कोई खेलने के लिए तैयार था. भारत और विशेषकर ऋषभ पंत ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन हमारे खिलाड़ियों ने जिस तरह से इंग्लैंड की जीत के लिए हर संभव प्रयास किया उसके लिए मैं उनकी तारीफ करता हूं.’

क्रिकेट पर इंग्लैंड टीम का फोकस 

इंग्लैंड की टीम को टेस्ट सीरीज में लचर प्रदर्शन के लिए कुछ पूर्व खिलाड़ियों की आलोचना का सामना करना पड़ा, लेकिन स्टोक्स ने कहा कि यह महत्वपूर्ण कि खिलाड़ी इन चीजों पर ध्यान देने के बजाय अपने खेल को सुधारने पर गौर करें. उन्होंने कहा, ‘आपके कप्तान, आपके कोच और आपके साथियों के विचार मायने रखते हैं जो कि एक अच्छी टीम और आपको बेहतर से बेहतर खिलाड़ी बनाने का प्रयास करते हैं. हमारे कई खिलाड़ियों का यह पहला भारत दौरा था और उनको इससे काफी सीख मिली.’





Source link