Madhya Pradesh: सरकार भरेगी लड़कियों की मेडिकल, इंजीनियरिंग के पढ़ाई की फीस

Madhya Pradesh: सरकार भरेगी लड़कियों की मेडिकल, इंजीनियरिंग के पढ़ाई की फीस


मध्यप्रदेश की सरकार भरेगी अपने राज्य के लड़किओं की आईआईटी आईआईएम मेडिकल और इंजीनियरिंग में पढ़ाई की फीस

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ऐलान किया कि प्रदेश की 38 लाख लड़कियों की आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल और इंजीनियरिंग में पढ़ाई की फीस सरकार भरेगी.

Madhya Pradesh CM Announcement: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं को कई तोहफे दिए. मोती लाल नेहरू स्टेडियम में हुए कार्यक्रम ‘नारी तू नारायणी’ कार्यक्रम में उन्होंने ऐलान किया कि प्रदेश की 38 लाख लड़कियों की आईआईटी, आईआईएम, मेडिकल और इंजीनियरिंग में पढ़ाई की फीस सरकार भरेगी.

पुरुष प्रधान मानसिकता को किया जाएगा खत्म
मुख्यमंत्री ने उमंग योजना के तहत यह घोषणा किया की कक्षा 9वीं, 10वीं और 11वीं के लड़कों को लड़कियों की इज्जत करने के संस्कार सिखाए जाएंगे. स्कूल के छात्रों को पुरूष प्रधान मानसिकता को बदलने के लिए प्रेरित किया जाएगा. साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि 100 करोड़ रुपये की लागत से नारी सम्मान कोष स्थापित किया जाएगा जिसमें छात्राओं की कॅरियर काउंसलिंग भी की जाएगी.

मुख्यमंत्री द्वारा किए गए अन्य ऐलान

  • उन्होंने कहा कि नई सम्पत्ति बहन, मां, बेटी, पत्नी के नाम पर खरीदने पर रजिस्ट्रेशन में दो प्रतिशत की छूट दी जाएगी.
  • आवास योजनाओं में पति-पत्नी दोनों का नाम होगा. चाबी संयुक्त रूप से दी जाएगी.
  • प्रदेश के सभी जिला चिकित्सालयों और मेडिकल कॉलेज से संबद्ध अस्पतालों में वूमेन हेल्प डेस्क अलग से खोली जाएगी.
  • संविदा कर्मी महिलाओं को भी अब 180 दिन का प्रसूति अवकाश मिलेगा.
  • संबल योजना की लाभार्थी महिलाओं को दो बच्चों के जन्म पर प्रसव के पहले 4 हजार रुपये और जन्म के बाद 12 हजार यानी 16 हजार रुपये दिए जाएंगे ताकि जच्चा और बच्चा दोनों स्वस्थ रहें.
  • सभी जिलों में महिला थाना सुनिश्चित किए जाएंगे.

    प्रदेश के 1600 स्वास्थ्य केन्द्र आधुनिक केन्द्र बनेंगे.
  • नगरीय निकायों में कार्यरत अस्थाई महिला सफाई कर्मियों को भी सप्ताह में एक दिन का अवकाश मिलेगा.

ये भी पढ़ें
Sarkari Naukri: बीएसएफ में ग्रेजुएशन पास के लिए वैकेंसी, 3.50 लाख तक सैलेरी
Board Exam 2021: किस राज्य में कब हैं बोर्ड परीक्षाएं, देखें पूरी डेटशीट



सभी राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं/ प्रतियोगी परीक्षाओं, उनकी तैयारी और जॉब्स/करियर से जुड़े Job Alert, हर खबर के लिए
फॉलो करें- https://hindi.news18.com/news/career/






Source link